Placeholder canvas

Women World Cup : भारत ने बांग्लादेश को 110 रन से हराया, सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने की उम्मीद बरकरार

Women World Cup : यास्तिका भाटिया के अर्धशतक और स्नेह राणा के हरफनमौला प्रदर्शन ने भारत को बांग्लादेश पर 110 रनों की शानदार जीत दिलाई। इसी के साथ अभी भी उनकी सेमीफाइनल में क्वालिफिकेशन की उम्मीदें बरकरार है। अब उनका आखिरी मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ होना है जो 5 में से 4 मैच जीत पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थानन पर है।

यास्तिका ने जड़ा अर्धशतक, स्नेह और पूजा ने भी बल्ले से दिखाया दमखम (Women World Cup  )

भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी चुनी। भारत की शुरआत अच्छी रही। जहां शेफाली वर्मा और समृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। पर बांग्लादेश ने यहां वापसी की और भारत ने 74 के ही स्कोर पर तीन बड़े विकेट (स्मृति, शेफाली और मिताली राज) को गवां दिया।

जिसके बाद यास्तिका के अर्धशतक और स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकर के कैमियों ने भारत का स्कोर 229/7 पहुँचाया। पिच एक बोलिंग पिच थी जो स्पिनरो की काफी मदद कर रहीं थी, इसको देखते हुए ये लक्ष्य बांग्लादेश के लिए मुश्किल साबित होने वाला था।

भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदेशन, स्नेह को मिले 4 विकेट

हुआ भी ठीक ऐसा ही भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाये रखा। भारतीय गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी की। स्नेह राणा ने कुल 4 विकेट लिए। भारत के पांचों गेंदबाजों के खातों में विकेट आये। स्नेह के अलावा पूजा वस्त्रकर और झूलन गोस्वामी ने दो-दो और राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव ने 1 -1 विकेट लिए।

ICC वीमेन वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में भारत तीसरे स्थान परIMG 20220322 150407 185

भारत ने बांग्लादेश को 40.3 ओवर में 119 रन पर आउट कर टूर्नामेंट की तीसरी जीत दर्ज की। बड़ी जीत ने भारत को अपने नेट-रन-रेट (0.768) में और सुधार करने में मदद की। जिसके चलते भारत अब ICC वीमेन वर्ल्ड कप पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज है। अगर भारत अपना आखिरी मैच भी जीत जाता है तो रन रेट के चलते आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना लेगा।

ये भी पढ़ें- IND W vs PAK W: महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का जलवा, पाकिस्तान को 107 रनों से दी मात; देखें पूरा स्कोरकार्ड