Placeholder canvas

IND vs BAN: अगर चौथे दिन टीम इंडिया से हुई ये छोटी चूक, तो जीतते जीतते हार सकती है दूसरा टेस्ट मुकाबला

IND vs BAN:  टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट एक बहुत अहम मोड़ पर पहुंच चुका है। जहां टीम इंडिया की टीम को जीत के लिए 100 रन की जरूरत है। वहीं बांग्लादेश की टीम को 6 विकेट चाहिए।

231 पर बांग्लादेश को किया ऑल आउट, अक्षर ने लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट

आज एक दिन जहां बांग्लादेश की टीम 231 रन पर ऑल आउट हुई। टीम की तरफ से लिटन दास और जाकिर हसन ने अर्धशतक लगाए।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: तीसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया पर अब हार का संकट? केएल राहुल, शुभमन गिल के बाद विराट कोहली फेल

वहीं टीम इंडिया की तरफ से अक्षर पटेल ने तीन, मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन ने दो दो और जयदेव उनादकट और उमेश यादव ने एक एक विकेट लिए। ऑल आउट हुई बांग्लादेश की टीम ने टीम इंडिया को जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य दिया था। ये लक्ष्य टीम इंडिया जैसी टीम के लिए काफी मामूली नज़र आ रहा था।

बांग्लादेश स्पिनर के खिलाफ असावधानी बन सकती है भारतीय टीम के हार का कारण

पर आज का दिन समाप्त होने से पहले बांग्लादेश की टीम ने गजब के 23 ओवर फेंके। इन ओवर में भारत ने चार विकेट खोए वहीं केवल 45 रन जोड़ पाई। के एल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा जैसे सभी दिग्गज बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने फेल रहें

अगर कल भारत की टीम इसी तरह से बल्लेबाजी करते रही तो टीम हार भी सकती है। अगर भारत की टीम बांग्लादेश के स्पिनर्स को खेलने में फिर चूक जाती है तो भारत की टीम 100 रन के अंदर भी ऑल आउट हो सकती हैं।

पहली पारी में भी बांग्लादेश के स्पिनर्स ने 9 विकेट लिए थे। इस पारी में भी चार में से चार विकेट बांग्लादेश के स्पिनर के नाम ही हैं। ऐसे में बांग्लादेश के स्पिनर के खिलाफ एक छोटी सी भी चूक भारत को एक शर्मनाक हार दिलवा सकती हैं।

अब देखना होगा कि भारत कल किस अप्रोच के साथ बल्लेबाजी करती हैं। क्रीज पर फिलहाल भारत के पाई अक्षर पटेल और जयदेव मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें- जिस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के खिलाफ बल्ले से मचाया कहर, उसे केकेआर ने महज 50 लाख में अपनी टीम में जोड़ा