Placeholder canvas

T20 WC: अगर बारिश से रद्द हुआ भारत- नीदरलैंड का मुकाबला तो क्या अंतिम- 4 में पहुंचेगी भारतीय टीम?

टीम इंडिया वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज है। ऐसे में अब भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला खेलने सिडनी में नीदरलैंड्स के खिलाफ आज यानी कि 27 अक्टूबर को मैदान पर उतरेगी,

लेकिन जिस तरह का सिडनी का मौसम है उसे देखते हुए अगर भारत और नीदरलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में बारिश का खलल पड़ता है और मैच रद्द होता है तो टीम इंडिया के लिए नई परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं।

आज के मुकाबले पर छाए हुए हैं संकट के बादल

आपको बताते चलें कि वेदर डॉट कॉम के अनुसार सिडनी में मुकाबले के दिन बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की भी संभावना अधिक है। सिडनी में दिन में तकरीबन 70 फ़ीसदी तक बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

वहीं, रात के समय बारिश होने की संभावना 30 फ़ीसदी तक है। दिन में 25 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहने की उम्मीद है। वहीं, आद्रता 62% रह सकती है। और 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। रात के समय भी तकरीबन कुछ ऐसा ही मौसम रहने वाला है और आद्रता (Humidity) की बात करें तो आद्रता 70 फ़ीसदी तक होगी। तापमान में 14 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी।

मान लीजिए कि अगर भारत और नीदरलैंड (Netherlands) के बीच आज खेले जाने वाले मुकाबले को बारिश के कारण रद्द करना पड़ता है तो टीम इंडिया की सेमीफाइनल में जगह बनाने की संभावनाओं पर आज के मुकाबले का क्या असर होगा। इस बात ने फैंस के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। लेकिन फिर भी अगर आज का मुकाबला रद्द होता है तब भी भारत सेमीफाइनल के लिए आराम से क्वालीफाई कर सकता है क्योंकि उसके तीन अंक पहले से रहेंगे।

ये भी पढ़ें- IND vs NED : पाकिस्तान से मिली जीत के बावजूद रोहित शर्मा कर सकते हैं एक बड़ा बदलाव, देखें भारत की संभावित प्लेइंग-11

इस स्थिति में रनरेट होगा अहम

दूसरी तरफ ऐसे में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका, जिंबाब्वे और बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतने होंगे। मान लीजिए कि अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले भारतीय टीम को अगर हार भी मिलती है तो टीम इंडिया बांग्लादेश और जिंबाब्वे के विरुद्ध जीत हासिल करते हुए 7 अंक अर्जित कर लेगा। उस समय टीम इंडिया के नेट रन रेट मायने रखेगा।

अगर पाकिस्तान ने जिंबाब्वे बांग्लादेश दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबलों में जीत हासिल कर लेती है तो ऐसे में उसके कुछ 8 पॉइंट हो जाएंगे और भारतीय टीम पाकिस्तान से पीछे हो जाएगी। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम की पाकिस्तान से पराजित हो जाती है और वह टीम इंडिया बांग्लादेश और नीदरलैंड को हराती है तो उसके 7 अंक होंगे।

ऐसे में पाकिस्तान के बाद कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी इसका फैसला दोनों टीमों के बीच नेट रन रेट से हो सकता है। अगर आज का मुकाबला रद्द होता है तो टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका पर जीत हासिल करनी होगी। नहीं तो उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

गौरतलब है कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में मुकाबला रद्द होने पर सुपर 12 चरण में दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाता है। अगर कोई भी टीम मुकाबला जीती है तो उसे सीधे तौर पर दो अंक दिए जाते हैं।

ऐसे में अगर भारत और नीदरलैंड के बीच आज खेला जाने वाला मुकाबला रद्द होता है तो दोनों टीमों को 11 अंक मिलेगा। हाल ही में कुछ दिनों पहले खेला गया दक्षिण अफ्रीका बनाम जिंबाब्वे का मुकाबला धुल गया था। जिसमें दोनों को एक-एक अंक मिला था।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2022: आज होगा भारत vs नीदरलैंड के बीच मुकाबला, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मैच की LIVE स्ट्रीमिंग