Placeholder canvas

IND vs SL : अगर नहीं हुआ होता ऐसा तो श्रीलंका के खिलाफ बड़ी आसानी से टीम इंडिया जीत जाती दूसरा टी20 मैच

IND vs SL : आज श्रीलंका ने भारत को 16 रन से मात दे तीन मैच की सीरीज में बराबरी कर ली हैं। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाए। जबकि भारत केवल 190 रन बना पाई। जिससे भारत को इस हाई स्कोरिंग मैच में हार का सामना करना पड़ा।

अगर नहीं हुआ होता ऐसा तो भारत की मिल सकती थी जीत

अगर कप्तान हार्दिक पांड्या टॉस जीत एमसीए स्टेडियम पुणे में पहले बल्लेबाजी चुनते तो टीम शायद ये मैच जीत जाती। इस स्टेडियम में आज का मैच जोड़ पिछले 14 मैच में 11 में बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है।

ये भी पढ़ें- IND vs SL: दूसरे टी20 में बने कुल 16 एतिहासिक रिकाॅर्ड, सूर्यकुमार यादव ने किया कमाल तो अक्षर पटेल ने रचा इतिहास

बावजूद इसके हार्दिक ने अपने ओवर कॉन्फिडेंस के चलते पहले गेंदबाजी चुनी। पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह इस रिकार्ड के बारे में नहीं जानते। ऐसा लगा कि कैप्टन ने ये हार खुद चुनी।

श्रीलंका के कप्तान ने खेली ताबड़तोड़ पारी

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत से ही अटैकिंग मोड अपनाया। खासकर सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने चौके छक्के की बौछार कर दी। उन्होंने केवल 27 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया।

जिसके साथ श्रीलंका ने केवल 8 ओवर में 80 रन जड़ दिए। जिसके बाद भारतीय गेंदबाज ने कुछ हद तक वापसी करवाई। पर अंत में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनका ने ऐसी पारी खेली की सब देखे रह गए। उन्होंने केवल 20 गेंद पर अर्धशतक ठोक टीम का स्कोर 206 रन बना दिए। श्रीलंका ने आखिरी ओवर में 21 रन बनाए।

टॉप ऑर्डर फेल, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल और शिवम मावी ने दिखाया दमखम पर फिर भी टीम को नहीं दिला पाए जीत

जवाब में बल्लेबाजी करने आई भारत की टीम का टॉप ऑर्डर एकदम फेल हो गया। भारत ने 54 रन पर अपने पांच विकेट गवां दिए। जिसके बाद अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव के बीच एक अद्भुत साझेदारी ने भारतीय टीम को वापिस गेम में ला दिया।

दोनों ने केवल 40 गेंद पर 101 रन जोड़े। पर सूर्यकुमार का विकेट गिरते ही भारत उस टोटल तक नहीं पहुंच पाया। हालांकि शिवम मावी और पटेल अंत तक लड़ाई लड़ते रहे। पर ये दोनों भी टीम को जीत नही दिला पाए।

ये भी पढ़ें- IND vs SL: कप्तान हार्दिक पांड्या की एक गलती पड़ी टीम इंडिया पर भारी, श्रीलंका के हाथों गंवाया जीता हुआ मैच