6.6.6.6.6.6...पाकिस्तान के गेंदबाज की 32 साल के धाकड़ बल्लेबाज ने उड़ाई जमकर धज्जियां, 1 ओवर में ठोक डाले 6 छक्के
6.6.6.6.6.6...पाकिस्तान के गेंदबाज की 32 साल के धाकड़ बल्लेबाज ने उड़ाई जमकर धज्जियां, 1 ओवर में ठोक डाले 6 छक्के

पाकिस्तान के 32 साल के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने एक एग्जिबिशन मैच के दौरान एक ही ओवर में 6 छक्के लगा कर कमाल कर दिया।

पाकिस्तान प्रीमियर लीग से पहले तैयारियों के लिए एग्जिबिशन मैच खेल जा रहे है। इसी दौरान क्वेटा ग्लेडिएटर्स और पेशावर जालमी के बीच हुए मुकाबले में अहमद ने ये कमाल किया।

वाहिब रियाज के एक ही ओवर में जड़ दिए 6 छक्के, बनाए कुल 94 रन

पेशावर की टीम का नेतृत्व पाकिस्तान के कैप्टन बाबर आजम कर रहे थे जबकि क्वेटा टीम के कप्तान सरफराज अहमद थे। बाबर ने इस मैच में टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

ये भी पढ़ें- आखिरी गेंद पर कैपिटल्स की रोमांचक जीत, 33 साल के बल्लेबाज ने की छक्कों की बरसात, राशिद खान की टीम हारी

क्वेटा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन बनाए। इसमें सबसे खास रहीं इफ्तिखार की पारी। जिन्होंने वाहिब रियाज के एक ही ओवर में 6 छक्के लगाए और एक ही ओवर में 36 रन बटोरे।

अहमद ने अपनी पारी की शुरुआत हल्की की थी। शुरुआत में उन्होंने 34 गेंद पर 31 रन बनाए। बाद में उन्होंने केवल 16 गेंद पर 63 रन ठोक डाले। अहमद ने 50 गेंद पर 94 रन बनाए और टीम के स्कोर में अहम योगदान दिया।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी हाल में लगा चुके है शतक, चौथे हाईएस्ट स्कोरर रहें

इफ्तिखार अहमद का हाल में फॉर्म शानदार चल रहा है। इससे पूर्व वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग का हिस्सा थे। जहां उन्होंने 10 मैच में 347रन बनाए। इस दौरान उन्होंने शतक भी लगाया। उनका स्ट्राइक रेट भी 161 रहा।

उन्होंने शतक के अलावा तीन अर्धशतक भी लगाए। इस दौरान उन्होंने चौके से ज्यादा छक्के लगाए। उन्होंने 23 छक्के इस लीग में लगाए। पाकिस्तान प्रीमियर लीग 13 फरवरी से खेला जाना है। ऐसे में अहमद का ये फॉर्म उनकी टीम को खिताब भी दिला सकता है। बीपीएल में वह चौथे हाईएस्ट स्कोरर रहें।

इस साल पीएसएल में छह टीम खेलने वाली है। फ्रीक यूनाइटेड, कराची किंग्स, लाहौर कलंदर, मुल्तान सुलतान, क्वेटा ग्लेडिएटर्स और पेशावर जालमी इस लीग का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार के लाल ने बल्ले से बरपाया कहर, 80 चौके और 4 छक्कों के साथ ठोके 585 रन, जल्द मिल सकती टीम इंडिया में एंट्री