Placeholder canvas

रोहित की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपे जाने पर बोले पूर्व पाक खिलाड़ी का बड़ा बयान

इंग्लैंड दौरे पर मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आगामी 1 जुलाई से खेले जाने वाले एक मात्र टेस्ट मुकाबले से पहले कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। गत शनिवार को रोहित रैपिड एंटिजेन टेस्ट में कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। अब तक यह तो साफ नहीं है कि वे टेस्ट में खेल पायेंगे या नहीं। हालांकि, उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। अगर वे आरटीपीसीआर में नेगेटिव आते हैं, तो वे टेस्ट में टीम इंडिया का नेतृत्व भी करेंगे और ओपनिंग भी, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो उनकी जगह कौन लेगा, इसे लेकर हर तरफ चर्चाएं हो रही है।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा फिलहाल आइसोलेशन में हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) रोहित की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। रोहित शर्मा के टेस्ट से पहले रिकवर न होने पर टीम की अगुवाई के संबंध में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने एक बयान दिया है।

दानिश कनेरिया
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भारतीय क्रिकेट टीम में रोहित शर्मा के कोविड से ग्रस्त होने के बाद भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली के हाथ में देने की राय दी है। गौरतलब है कि इसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तानी पद से विराट कोहली ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया था।

ऋषभ पंत
इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा को कोरोना होने के बाद टीम की कप्तानी के पद के लिए ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के नाम चर्चा में आ रहे हैं। हालांकि, इस संबंध में पूर्व पाक खिलाड़ी दानिश कनेरिया का कहना है कि ऋषभ पंत अभी कप्तानी के लिए मेच्योर नहीं हैं। इसलिए विराट कोहली को कप्तानी करनी चाहिए।

ऋषभ पंत

दानिश कनेरिया ने कहा है कि कप्तानी करने के लिए ऋषभ पंत अभी मैच्योर खिलाड़ी नहीं हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी का मौका मिला था, लेकिन उन्होंने बहुत काफी खराब प्रदर्शन किया है। कप्तानी का दबाव उनकी बल्लेबाजी पर भी देखने को मिलता है। मुझे ऐसा नहीं लगता कि उन्हें आगे कप्तानी दी जानी चाहिए। Also Read : मयंक अग्रवाल को बीसीसीआई का बुलावा, टीम में ले सकते हैं रोहित शर्मा की जगह

रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम में टेस्ट मैच के लिए अगर कैप्टन रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं होते हैं, तब जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को कप्तान बनाया जा सकता है। ऋषभ पंत ने हाल में दक्षिण अफ्रीका घरेलू सीरीज में कप्तानी की है, लेकिन जसप्रीत बुमराह का नाम इसमें आगे चल रहा है। Also Read : IND vs IRE : खत्म हुआ इंतजार, आयरलैंड दौरे पर मिला रोहित शर्मा से भी धाकड़ बल्लेबाज