Placeholder canvas

IND vs AUS : तीसरे टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय क्रिकेटर

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दोनों भारत में चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के तीसरे टेस्ट मुकाबले की शुरुआत आज यानी की बुधवार से इंदौर में हुई।

मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 109 रन लगाएं। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 156 रन लगा लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) ने ट्रेविस हेड को अपना निशाना बनाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। ऐसा करने के साथ ही रविंद्र जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान बनाया है। उनसे पहले ऐसा केवल भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ही कर सके हैं।

कपिल देव के साथ खास क्लब में शामिल हुए जडेजा

भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने आज के मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका देने के साथ ही भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव के साथ खास क्लब में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

रविंद्र जडेजा एक ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जिनके नाम पर 500 विकेट और 5000 रन दर्ज हैं। रविंद्र जडेजा के ऐसा करने से पहले कपिल देव ही एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी थे जिनके नाम पर यह खास रिकॉर्ड दर्ज है।

ये भी पढ़े :IND vs AUS: इंदौर टेस्ट के पहले दिन में बने कुल 10 रिकाॅर्ड, रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास तो नाथन लियोन ने किया कमाल

रविंद्र जडेजा का ऐसा है कैरियर

भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए अब तक 63 टेस्ट मुकाबले खेल कर 260 विकेट चटकाए हैं। 260 विकेट लेने के अतिरिक्त उनके नाम पर 2623 रन भी दर्ज़ हैं। इन्होंने 171 वनडे मुकाबले खेलकर भारत के लिए 2447 रन बनाने के अलावा 189 विकेट झटके हैं।

इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट अब तक चटकाए हैं। इन्होंने कंगारू टीम के कुल 18 विकेट झटके हैं। सीरीज अभी भी खेली जा रही है ऐसे में उनके भक्तों की संख्या आगे और भी बढ़ सकती है।

गौरतलब है कि मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने दूसरे सत्र से पहले यानी कि पहले ही सत्र में उसने अपने 7 विकेट खो दिए थे और दूसरे सत्र में उसने 3 विकेट खो दिए। भारतीय टीम इंदौर टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में सिर्फ 109 रन ही बना पाई। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 156 रन पर 4 विकेट गवां चुकी है।

ये भी पढ़े :IND vs AUS 3rd Test: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर बनाए 156 रन, रविंद्र जडेजा चमके