Placeholder canvas

अफगानिस्तान के खिलाफ ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, क्या अश्निन की होगी वापसी?

टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच बेहद अहम मुकाबला खेला जाना है। टीम इंडिया को अगर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखना है तो हर हाल में अफगानिस्तान के खिलाफ आज खेले जाने वाले मुकाबले को बड़े अंतर से जीतना होगा।

वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान अपने तीन मुकाबलों में से दो मुकाबले जीत चुकी है। हालांकि एक में उसे पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। मगर टीम इंडिया को अभी तक दो मुकाबले खेलने के बाद भी जीत नसीब नहीं हुई है। इंडिया के लिए अफगानिस्तान किसी खतरे से कम नहीं होगा। क्योंकि अफगानिस्तान की टीम कभी भी मुकाबले का रुख बदल सकती है। पाकिस्तान के विरुद्ध अफगानिस्तान की टीम को पराजित जरूर मिली थी। लेकिन उसका संघर्ष देखने लायक था। ऐसे में माना जा सकता है कि अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ बड़ा उलटफेर कर सकती है।

images 2021 10 26T165610.079

दूसरी तरफ टीम इंडिया अपने दोनों मुकाबले गंवा कर आलोचकों के निशाने पर है। इसके अलावा उस पर बेहतर परफॉर्मेंस करने का काफी दबाव भी है। टीम इंडिया की इन्हीं परेशानियों का लाभ अफगानिस्तान की टीम उठा सकती है। अगर बात करें टीम इंडिया के संभावित अंतिम 11 खिलाड़ियों की तो टीम इंडिया इस मुकाबले में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है।

वरुण की जगह अश्विन को मौका!

ashwin tr 1 nov 1

पिछले दोनों मुकाबलों में मौका देने के बाद भी टीम इंडिया की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके वरुण चक्रवर्ती को इस मुकाबले बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह जाने-माने व अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को टीम में जगह दी जा सकती है। दूसरी तरफ लगातार दो मैचों में फ्लॉप होने के बाद हार्दिक पांड्या पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

अगर हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल नहीं किया गया तो उनके स्थान पर एक बार फिर से भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो सकती है और शार्दुल ठाकुर टीम में बने रहेंगे। वही बात करें अगर पहले मुकाबले में नाकाम रहने वाले सूर्यकुमार यादव भी फिट होकर लौट चुके हैं ऐसे में उन्हें में कप्तान कोहली टीम में जगह दे सकते हैं।

ये भी पढ़े- कब-कहां और कैसे देख सकते हैं भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबले का लाइव प्रसारण, जानिए यहां

टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं भुवी

bhuvi tr nov3

टीम इंडिया के गेंदबाजों की कलाई वर्ल्ड कप के दोनों शुरुआती मैचों में ही खुल गई है। भारत के गेंदबाज शुरुआती दोनों मैचों में बुरी तरह फ्लाप हुए हैं। जिसका खामियाजा टीम इंडिया को हार कर चुकाना पड़ा है।

भुवनेश्वर कुमार को खुद को साबित करने का अंतिम मौका है। भुवनेश्वर कुमार भी पिछले काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। वह टीम की उम्मीदों पर भी खरे नहीं उतर सके हैं।

स्पिनरों से रहना होगा सतर्क

images 27 1

बात करें अफगानिस्तान की तो अफगानिस्तान के पास दुनिया के शानदार स्पिनर हैं। जो किसी भी समय मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। टीम इंडिया को इनके खिलाफ अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। इसके अलावा कप्तान कोहली को भी स्पिनरों के खिलाफ रन जुटाने होंगे।

ये भी पढ़े- कप्तान कोहली ने कर दी बड़ी गलती, रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग XI से बाहर करना पड़ा भारी ?

अफगानिस्तान के स्पिनर्स राशिद खान और मोहम्मद नबी के सामने भारतीय बल्लेबाजों की आज के मुकाबले में कठिन परीक्षा भी देखने को मिल सकती है। ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को इन दो गेंदबाजों से सतर्क रहना होगा।

टीम इंडिया के संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:-

1 102

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन/ हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।