IND vs AUS : इंदौर में कैसा रहेगा पिच का हाल, जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया की कैसी हो सकती है संभावित प्लेइंग 11
IND vs AUS : इंदौर में कैसा रहेगा पिच का हाल, जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया की कैसी हो सकती है संभावित प्लेइंग 11

IND vs AUS : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच मौजूदा समय में चार टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है।

ट्रॉफी के पहले दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और इन दो मुकाबलों के बाद दोनों टीमों को तीसरे टेस्ट मुकाबले की तैयारी के लिए लंबा समय मिला था। अब वह समय धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है और दोनों टीमें एक बार फिर 1 मार्च से एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी।

सीरीज़ का तीसरा टेस्ट मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले क्रिकेट फैंस की निगाहें इंदौर की पिच पर होंगी। हर किसी को पिच के बारे में जानकारी होनी चाहिए कि तीसरी टेस्ट मुकाबले के लिए इंदौर की पिच दोनों टीमों के साथ किस तरह का व्यवहार कर सकती है गेंदबाजों के लिहाज से सही है या फिर बल्लेबाजों के हिसाब से बेहतर है।

यहां पर जानिए इंदौर की पिच के बारे

मध्य प्रदेश इंदौर में होलकर स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाना पहले से तय नहीं था लेकिन धर्मशाला में खराब कंडीशन पर गौर करते हुए बीसीसीआई ने इस मुकाबले को इंदौर को सौंपा था। अब तक इस पिच पर दो ही टेस्ट मुकाबलों का आयोजन किया गया है। ‌

जहां पर भारतीय टीम में एक मुकाबले में जीत दर्ज की है। इंदौर की पिच पर लाल मिट्टी है। अक्सर देखा गया है लाल मिट्टी वाली पिचों पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है।

मुकाबले के शुरू के 2 दिनों में बल्लेबाजों के लिए या पिच काफी मुफीद रहती है और यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा इसको भी बना सकती है। ‌ इंदौर के मैदान पर पहली पारी में औसत स्कोर 353 रन का है जबकि चौथी पारी में स्कूल डेढ़ सौ के आसपास है। ऐसे में दोनों टीमों में से जो भी टीम मुकाबले में टॉस जीते कि वह पहले बैटिंग कर सकती है।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS : रोहित शर्मा के इस तगड़ी चाल में बुरी तरह फंस गई ऑस्ट्रेलिया, हारे हुए मुकाबले को तीसरे दिन ऐसे जीत में बदली

तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।

इंदौर टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और टोड मर्फी।

गौरतलब है कि चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें मेजबान टीम ने मेहमान टीम को बुरी तरह रौंदा है। पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से पराजित किया था जबकि दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट के अंतर से हराया था।

ये भी पढ़ें :IND W vs AUS W: हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास फिर भी भारत को नहीं दिला पाई जीत, मैच में बने कुल 12 ऐतिहासिक रिकॉर्ड