Placeholder canvas

भारत से मिली हार पचा नहीं पाए ऑस्ट्रेलिया कप्तान Aaron Finch, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

India vs Australia: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले डेविड वॉर्नर (David Warner) जैसे बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारत दौरे पर T20 सीरीज जीतने का ख्वाब लेकर आई ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करके सीरीज जीतने की तरफ कदम बढ़ाए थे लेकिन टूर्नामेंट के आखिरी के 2 मुकाबले गवाकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज जीतने का मौका गंवा।

भारत के हाथों 2-1 से सीरीज हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज को बेहद शानदार बताया है।

भारत को काबू में करके नहीं हरा सकते

rohit finchकंगारू कप्तान Aaron Finch ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में इस बात को माना कि भारत के खिलाफ मुकाबला जीतने के लिए विकेट लेना बहुत जरूरी थी।

Aaron Finch ने कहा, “वास्तव में यह अच्छी सीरीज थी। जिस तरह से हमने मुकाबला किया, वह शानदार था। वास्तव में ग्रीन जैसे युवा खिलाड़ी के होने से ऐसा प्रभाव पड़ा है। हमें विकेट हासिल करने थे, भारत को काबू में करके नहीं हरा सकते। कई बार हम बल्ले और गेंद से लापरवाह होते थे, लेकिन विश्व स्तरीय टीम के खिलाफ इस तरह की कड़ी सीरीज खेलने से खिलाड़ी अच्छी स्थिति में रहेंगे। जिस तरह से उन्होंने अपने अति-आक्रामक दृष्टिकोण के साथ खेल को आगे बढ़ाया, मुझे वह पसंद आया।”

इस खिलाड़ी की तारीफ

Aaron Finch ने आगे कहा, ” टिम डेविड दुनिया भर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिखाई गई अपनी फॉर्म को टीम से जोड़ता है। वह बल्लेबाजी क्रम में विभिन्न स्थानों पर खेलने में सक्षम है। मैं जानता हूं कि उसने पाकिस्तान सुपर लीग में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी ,जबकि अन्य टूर्नामेंट में उसने पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी की।”

ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्रीन और डेविड ने खेली धमाकेदार पारी

tim devid

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में मेहमान टीम के लिए टिम डेविड (Tim Devid) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 54 रनों की पारी खेली।

जबकि सलामी बल्लेबाज कैमरून ग्रीन (Cameroon Greene) ने 21 गेंदों पर 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी। लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों से अपेक्षित सहयोग न मिलने के कारण मेहमान टीम मुकाबले में स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 186 रन लगा रखी थी।

सूर्य और विराट के दम पर भारत ने दर्ज की रोमांचक जीत

2 66

सीरीज के तीसरे एवं अंतिम टी-20 मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और पांच छक्के भी निकले।

जबकि कुछ दिनों पहले एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अपनी शानदार फार्म का परिचय देते हुए 63 रन बनाए। और आखिर में हार्दिक पांड्या ने नाबाद 25 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।