Placeholder canvas

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मेंं ऐसे हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर यानी कि मंगलवार से तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज की शुरुआत से पहले पहले मुकाबले के लिए रोहित शर्मा के सामने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनने की बड़ी चुनौती होगी।

खास बात यह है कि वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा को एक बेहतरीन प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना होगा। जिसमें सभी टीम कांबिनेशन नजर आ सके। आपको बताते चलें कि एशिया कप 2022 के दौरान भी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कई गड़बड़ियां देखने को मिली थी।

बुमराह और पटेल करेंगे वापसी

bumrah patelऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल टीम में वापसी करेंगे। इन दोनों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा के पास भुवनेश्वर के पास भी जाने का विकल्प होगा।

ऐसे में घरेलू सरजमीं पर भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले मजबूत नजर आएगी। लेकिन देखना यह दिलचस्प रहेगा कि कप्तान रोहित शर्मा तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरते हैं या फिर तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर हार्दिक पांड्या का इस्तेमाल करते हैं।

मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों में से किसे खिलाएंगे रोहित

rishabh kartik2

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में मैदान पर उतरने से पहले रोहित शर्मा को दीपक हुड्डा दिनेश कार्तिक में से किसी एक को चुनना।

अगर दीपक हुड्डा को टीम में चुना जाता है तो वो एक या दो और गेंदबाजी भी कर सकते हैं। आखिरकार इन दोनों खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा किस पर भरोसा जताते हैं। इस बात पर सभी की निगाहें रहेंगी लेकिन ऋषभ पंत अगर प्लेइंग इलेवन में शामिल रहते हैं तो वह किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे यह भी देखने वाली बात होगी।

कौन से खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगे रोहित?

india 2 0

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि कप्तान रोहित शर्मा खुद और केएल राहुल पारी का आगाज करेंगे।

जबकि विराट नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे।नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव बिल्कुल फिट हैं। नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या और नंबर 7 पर कार्तिक या हुड्डा में से किसी एक खिलाड़ी को खिलाया जा सकता है।

पहले टी-20 के लिए टीम इंडिया के संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।