Placeholder canvas

IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया, देखें संभावित प्लेइंग 11

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia )के बीच खेली जा रही बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी के अब तक कुल 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन तीन मुकाबलों में से भारतीय टीम ने दो मुकाबले जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच जीता है। सीरीज का चौथा एवं अंतिम मुकाबला खेला जाना शेष है।

ऐसे में अब जब चौथा टेस्ट मुकाबला शुरू होने वाला है तो उसकी प्लेइंग इलेवन की चर्चा की जानी लाजिमी है। चौथे और आखिरी टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है।

जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत की पटरी पर लौटने के बाद शायद ही अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई छेड़छाड़ करें। अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाली सीरीज के आखिरी मुकाबले में मोहम्मद शमी (Mohammed shami) को मोहम्मद सिराज की जगह खिलाया जा सकता है।

दूसरी तरफ लगातार तीनों टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के एस भरत को हटाकर उनकी जगह पर इशान किशन का डेब्यू करवाया जा सकता है।

मोहम्मद शमी की होगी वापसी?

तीसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर रहने वाले मोहम्मद शमी चौथे टेस्ट मुकाबले में मोहम्मद सिराज की जगह प्लेइंग इलेवन में एंट्री कर सकते हैं। तीसरे टेस्ट मुकाबले में मोहम्मद शमी के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में चुने गए उमेश यादव ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके थे। ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन में रहना लगभग तय है। पहले दोनों टेस्ट मुकाबलों में 7 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद शमी तरोताजा होकर एक बार प्लेइंग इलेवन में लौट‌ सकते हैं।

उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं भरत ऐसे में किशन को मिल सकता है

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू कंडीशन में खेलने वाली भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में मैनेजमेंट विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भारत को हटाकर उनकी जगह पर ईशान किशन को सेट कर सकती है। इशान किशन ने अब तक भारत के लिए कोई भी इंटरनेशनल टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है। ऐसे में अगर अहमदाबाद में भरत की जगह पर ईशान किशन को खेलने का मौका मिलता है तो वह उनका टेस्ट डेब्यू होगा।

मेहमान टीम की प्लेइंग इलेवन में नहीं है बदलाव की गुंजाइश!

आपको बताते चलें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बारे में स्पष्ट किया है कि तीसरे टेस्ट मुकाबले में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत हासिल की थी और वहीं चौथे टेस्ट मुकाबले में भी टीम की कमान संभालेंगे।

ये भी पढ़ें :GG vs MI: गुजरात जाइंट्स ने जीता टाॅस, मुंबई इंडियंस करेगी पहले बल्लेबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गौर करने वाली बात यह है कि पहले दो टेस्ट मुकाबलों में टीम की कमान संभालने वाले पैट कमिंस पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौट गए थे। उनकी माता ब्रेस्ट कैंसर की शिकार है ऐसे में चौथे टेस्ट मुकाबले में कप्तानी करने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। स्मिथ की कप्तानी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को इंदौर टेस्ट में 9 विकेट से पराजित किया था।

चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :

भारत

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), चेस्तेश्वर पुजारा, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया

उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन।

ये भी पढ़ें :“उसने अच्छी पारी खेली..”, 9 विकेट से टीम इंडिया को हराने के बाद स्टीव स्मिथ के बदले तेवर, दिया ये बड़ा बयान