Placeholder canvas

IND vs AUS: आखिरी ओवर में चाहिए थे 11 रन, कोहली-हार्दिक ने ऐसे दिखाया कमाल और ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीना जीत

टीम इंडिया ने घरेलू सरजमीं पर विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को तीन टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में 6 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज जीत ली है।

यह सीरीज जीत भारतीय टीम के लिए विश्व कप के पहले बड़ी जीत के तौर पर देखी जा रही है। भारत ने सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद लगातार दो मुकाबले जीते हैं।

सलामी बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बाद कोहली और सूर्या ने संभाला मोर्चा

2 66मेहमानों द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (17) और केएल राहुल (1) के जल्दी आउट होने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और उनका साथ देने के लिए सूर्यकुमार यादव ने कमर कसी।

सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 69 रनों की दमदार पारी खेली इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और पांच छक्के निकले। जबकि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने 63 रनों की पारी के दौरान 48 गेंदें खेलकर 3 चौके और 4 छक्के लगाए। विराट और सूर्यकुमार यादव के बीच 62 गेंदों में 104 रनों की शानदार साझेदारी हुई। ऐसे में इस पार्टनरशिप ने भारतीय टीम को मुकाबले में मजबूत स्थिति में ला दिया था।

आखिरी में देखने को मिली कई टक्कर

20220925 225132

आपको बताते चलें कि मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को 3 ओवर में 32 रनों की दरकार थी। ऐसे में एक समय लग रहा था कि मुकाबला किसी भी टीम की तरफ जा सकता है मगर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

मुकाबले के अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी। भारत को इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने चौका लगाकर जीत दिलाई। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली ने छक्का लगाया। दूसरी गेंद पर विराट कोहली आउट होकर पवेलियन लौटे। तीसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने 1 रन लिया। चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या कोई रन नहीं लिया। पांचवीं गेंद पर हार्दिक पांड्या ने चौका लगाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्ले से दिखाया दम

2 65मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद क्रीज पर आए ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत काफी अच्छीमुकाबले में टॉस नवा कर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज कैमरून ग्रीन का धमाकेदार अंदाज तीसरे टी-20 मुकाबले में भी जारी रहा।

उन्होंने महज 21 गेंदों पर 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी। अच्छी शुरुआत मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बीच में अच्छा खेल नहीं दिखा सकी। कप्तान आरोन फिंच (7), स्टीवन स्मिथ (9) और ग्लेन मैक्सवेल (6) बनाकर जल्द पवेलियन लौट गए।

मगर यहां से ऑस्ट्रेलिया की पारी को रफ्तार देने का जिम्मा टिम डेविड और डेनियल सैम ने संभाला। ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम डेविड ने केवल 27 गेंदों पर 54 रनों की दमदार पारी खेली। इस पार्टी के दौरान उन्होंने 4 छक्के जड़े। जबकि डेनियल सैम 20 गेंदों पर 28 रन की पारी के दौरान एक चौका और दो छक्के लगाए।

T20 फॉर्मेट में कंगारू से बेहतर है भारत

2 58

घरेलू मैदान पर भारतीय टीम ने कंगारुओं को 21 से धूल चटाई है। सीरीज के पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत ने नागपुर में जबरदस्त वापसी करते हुए 8 ओवर के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी और अब रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद में भी जीत हासिल की है।

T20 क्रिकेट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया से अच्छा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक इस फॉर्मेट में कुल 26 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें से 15 मुकाबले भारत में अपने नाम किए हैं। वहीं आस्ट्रेलिया ने 10 मुकाबले जीते हैं और एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।