2 63

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने चौका जड़कर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई है। ऐसे में अब टीम इंडिया के नाम सीरीज में 2-1 से हो चुकी है।

टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 69 रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने 36 गेंदों पर पांच चौके और पांच छक्के लगाए। जबकि शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 63 रनों कि पारी में 48 गेंदों का सामना किया और 3 चौके एवं 4 छक्के लगाए। वहीं, हार्दिक पांड्या ने नाबाद 25 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में डेनियल सैम को दो विकेट, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को 1-1 विकेट मिले।

सूर्यकुमार और कोहली की अर्धशतकीय पारी

2 64

टीम इंडिया के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए 69 रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने 36 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्के लगाए। वहीं विराट ने भी 63 की पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए। सूर्यकुमार को जोश हेजलवुड जबकि विराट कोहली को डेनियल सैम ने पवेलियन भेजा।

 कैमरून ग्रीन की पारी काम न आई

2 65

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज कैमरून ग्रीन (Cameron green) ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए 21 गेंदों में 51 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 247 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 3 छक्के उड़ाए। इस कंगारू बल्लेबाज को भुवनेश्वर कुमार ने केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। हालांकि वो इस मैच में मेहमान टीम को जीत नहीं दिला सके।

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीधी भारत ने 2-1 से अपने नाम कर ली है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे मेजबान टीम ने सूर्यकुमार यादव 69 रन विराट कोहली 63 रन और हार्दिक पांड्या नाबाद 25 रनों की बदौलत 1 दिन पहले ही हासिल कर लिया।