नागपुर जीत के बाद रवींद्र जडेजा पर पैसों की बारिश, रोहित शर्मा भी मालामाल, अक्षर पटेल की पलटी किस्मत
नागपुर जीत के बाद रवींद्र जडेजा पर पैसों की बारिश, रोहित शर्मा भी मालामाल, अक्षर पटेल की पलटी किस्मत

IND vs AUS: भारत ने नागपुर में खेले गए आज पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से मात दी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उन्हें भारत के पहली पारी के स्कोर की बराबरी करने के लिए 223 रन की जरूरत थी। पर ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 91 रन पर ढेर हो गई।

भारत की जीत में सबसे अहम योगदान रहा रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन का। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को ढेर करने के लिए अश्विन ने पांच विकेट हॉल लिया। उन्होंने केवल 12 ओवर डाल इतने विकेट अपने नाम किए। वहीं अक्षर पटेल ने बल्ले से कमाल करते हुए 84 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- अक्षर पटेल ने लिया कमाल तो रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, नागपुर टेस्ट में भारत की जीत के साथ बने 12 रिकॉर्ड

रवींद्र जडेजा को मिला मास्टर कार्ड प्लेयर ऑफ द मैच

इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों पर पैसे की बरसात हुई। मैन फ द मैच रहे रविंद्र जडेजा को मास्टरकार्ड प्लेयर ऑफ द मैच मिला। जिसके चलते उन्हें 1 लाख रुपए की इनामी राशि मिली। रविंद्र जडेजा ने इस मैच की पहली पारी में 5 विकेट लिए वही 70 रन भी बनाए दूसरी पारी में उन्होंने 2 विकेट चटकाए।

अक्षर पटेल बने अंबुजा स्ट्रॉनगेस्ट परफॉर्मर ऑफ द मैच

वहीं अक्षर पटेल को अंबुजा स्ट्रॉनगेस्ट परफॉर्मर ऑफ द मैच मिला। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पटेल ने 84 रन की पारी खेल भारत का स्कोर 400 रन पहुंचने में अहम योगदान दिया। उन्हें भी एक लाख रुपए की इनामी राशि मिली। इतना ही नहीं उन्होंने दूसरी पारी में एक विकेट भी लिया।

भारतीय कैप्टन रोहित शर्मा को मिला ड्रीम इलेवन गेम चेंजर का खिताब

वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ड्रीम इलेवन गेम चेंजर ऑफ द मैच मिला। रोहित शर्मा ने भारत की पहली पारी में ओपनिंग करते हुए 120 रन बनाए। बतौर टेस्ट कप्तान ये उनका पहला शतक था। उन्हें भी एक लक्ष्य रुपए दिए गए। इस पूरे मैच में केवल एक ही शतक लगा वह रोहित शर्मा के बल्ले से आया।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: भारत से मिली पहले टेस्ट में हार पचा नहीं पाए कप्तान पैट कमिंस, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार