Placeholder canvas

IND VS AUS: रोहित शर्मा ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में हुआ एक बड़ा बदलाव, जानें प्लेइंग 11

IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच खेली जा रही 3 T20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज के अब तक दो मैच खेले जा चुके हैं। सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से अपने नाम किया था जबकि दूसरा मैच भारतीय टीम ने छह विकेट से जीता था। बारिश से प्रभावित नागपुर T20 मुकाबले को आठ – आठ ओवर का खेला गया था।

इस मैच में बाजी भारत के हाथ लगी थी। एक तरफ जहां अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मुकाबले में 2 विकेट झटके थे तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ 46 रन बनाए थे जबकि दिनेश कार्तिक ने एक छक्का और एक चौका लगाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था।

आपको बताते चलें कि पहले मुकाबले में हार मिलने के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नागपुर मुकाबले में दो बदलाव किए थे। उन्होंने पहले मुकाबले में महंगे साबित होने वाले भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) के स्थान पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को टीम में चुना था। जबकि umesh yadav के स्थान पर जसप्रीत बुमराह (Jaspreet bumrah) प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए थे।

मगर दूसरे टी-20 मुकाबले में ऋषभ पंत की बल्लेबाजी का नंबर नहीं आया था। ऐसे में जब तीसरा T20 मुकाबला पूरे 20-20 का खेला जाना है। अगर इस मुकाबले में कोई भी टीम हारती है तो वह इस हार के साथ सीरीज भी गंवा देगी। ऐसे में आज के मुकाबले में कोई भी टीम जोखिम नहीं उठाना चाहेगी।

टीम इंडिया ने जीता टाॅस

सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ। ऋषभ पंत की जगह तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया में एक बदलाव हुआ। जोश इंगलिस को शॉन एबॉट की जगह मौका मिला।

टीम इंडिया प्लेइंग 11-  केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11-  एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, जोश इंगलिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेनियल सैम्स, पैट कमिंस, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड।

हैदराबाद के मुकाबले में कप्तान रोहित अपनाएंगे यह रणनीति

bhuvi mohali

दूसरे मुकाबले में मिली जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा जब तीसरे टी-20 मुकाबले के लिए मैदान पर उतरे हैं। इस कड़ी में टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठा कर उनकी जगह पर भुवनेश्वर को टीम में शामिल किया हैं। पिछले मुकाबले में भुवनेश्वर को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था।

गौरतलब है कि ट्वेंटी-20 मुकाबलों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा तीसरे टी-20 मुकाबले के लिए टीम के बैटिंग ऑर्डर में कोई छेड़छाड़ नहीं किया है। उनकी कोशिश यही है कि पिछले मुकाबले में जो बल्लेबाज उन्होंने खिलाए थे उन्हीं को इस मैच में मौका दिया जाए।