Placeholder canvas

IND vs AUS: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में हुए 2 बड़े बदलाव, जानें प्लेइंग 11

IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जा रहा है।  दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में है।

हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

दोनों टीमों में हुए दो बड़े बदलाव

ऑस्ट्रेलिया टीम में दो बड़े बदलाव हुए हैं। ग्लेन मैक्सवेल और जोश इंग्लिस को बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह एलेक्स कैरी और नाथन एलिस को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है।

वहीं दूसरी तरफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। जहां ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है तो रोहित और अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है।

हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीता था पहला वनडे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं। सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में रोहित की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या को कप्तानी करने का मौका मिला था। जहां पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से कड़ी शिकस्त दी थी। तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है।

पहले वनडे मुकाबले में गेंदबाजों का देखने को मिला था जलवा

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मुकाबले में टीम के गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत पांच विकेट से कड़ी शिकस्त दी थी। मोहम्मद शमी ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर की अपनी स्पैल में 2 ओवर में मैडन फेंककर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए थे।

उनके अलावा पहले वनडे मैच में भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट चटकाए थे। दो वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन विकेट मिचेल स्टार्क ने हासिल किए थे। भारत के लिए पहले वनडे मुकाबले हुए रविंद्र जडेजा ने 45 रन बनाने के साथ दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: पहले वनडे में टीम इंडिया के सामने कंगारू ने टेके घुटने, स्टीव स्मिथ की इस गलती से हारी ऑस्ट्रेलिया

Head To Head : Australia vs India

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 144 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 80 मुकाबले जीते हैं। किए हैं। भारतीय टीम ने केवल 54 मुकाबले जीते हैं। दोनों देशों के बीच 10 मुकाबले ऐसे रहे हैं जिनमें परिणाम नहीं निकल पाया है।

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला आज से तकरीबन तीन दशक पहले साल 1980 में खेला गया था। तब से लेकर अब तक दोनों देशों के बीच 143 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारतीय टीम के खिलाफ रिकॉर्ड बेहतर रहा है।

ये रही टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

ये रही ऑस्ट्रेलिया टीम: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबॉट, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा।

ये भी पढ़ें :10 साल से टीम इंडिया से दूर, जहीर खान की तरह गेंद से बरपाता कहर, फिर भी नहीं मिल रहा मौका