Placeholder canvas

IND vs AUS : पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टाॅस, इन 2 स्टार प्लेयर का टीम इंडिया में डेब्यू, यहां जानें प्लेइंग 11

IND vs AUS : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।

आज के मुकाबले में भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव और केएस भरत ने इस मैच में डेब्यू किया।

आईसीसी विश्व चैंपियनशिप(WTC) के लिहाज से महत्वपूर्ण है यह सीरीज

ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में टॉप पर है जबकि भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है। अगर भारतीय टीम को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो उसे हर हाल में ऑस्ट्रेलिया की टीम को इस सीरीज में कड़ी शिकस्त देनी होगी।

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड की सरजमीं पर खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले की तारीख का भी ऐलान किया जा चुका है। फाइनल मुकाबला 7 जून से लेकर 11 जून तक खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे ही रखा गया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का पूरा कार्यक्रम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला नागपुर में खेल रही। दूसरा टेस्ट मुकाबला दिल्ली में 17 फरवरी से खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। आखरी एवं चौथा टेस्ट मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।

दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज संपन्न होने के बाद तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई में 17 मार्च को खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला विशाखापट्टनम में 19 मार्च को खेला जाएगा। तीसरा एवं अंतिम वनडे मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।

टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर है ऑस्ट्रेलिया

भारत से उसके घर में चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में आज से भीड़ रही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज है। साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे पर टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली थी। ऑस्ट्रेलिया टीम का भारत दौरा 42 दिनों का है इस दौरान चार टेस्ट और तीन वनडे मुकाबलों की दो अलग-अलग सीरीज खेलेगा।

ये भी पढ़ें :ICC ने जारी की टेस्ट रैंकिंग, टाॅप पर ऑस्ट्रेलिया; भारत से इतने कदम निचले पायदान पर है पाकिस्तान

टेस्ट क्रिकेट में एक दूसरे के सामने ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक क्रिकेट इतिहास में कुल 102 टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिनमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 43 और टीम इंडिया ने 30 मुकाबलों में जीत हासिल की है।

टीम इंडिया में खेले गए 50 टेस्ट मुकाबलों में भारतीय टीम ने 21 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 13 मुकाबले में मेहमान टीम यानी कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं। इस दौरान 15 मुकाबले बराबरी पर छूटे हैं और एक मुकाबला टाई रहा है।

ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

ये रही ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग 11: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड

ये भी पढ़ें : “हमारा फोकस आईसीसी ट्रॉफी…”, भारत-पाक मुकाबले से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर का आया बड़ा बयान