Placeholder canvas

IND vs BAN: श्रेयस-अश्विन ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और बांग्लादेश के जबड़े से छीन लिया जीत

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (Team India vs Bangladesh) के बीच खेली गई दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में मेहमान टीम ने 2-0 से बड़ी जीत दर्ज की है। मुकाबले के चौथे दिन एक वक्त ऐसा भी आया जब भारतीय टीम हार की कगार पर थी और बाद में भारत ने शानदार वापसी करते हुए 3 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया है।

भारत को दूसरा टेस्ट मुकाबला जिताने में आर अश्विन (R. Ashwin) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अहम भूमिका रही जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई थी टीम इंडिया

मीरपुर टेस्ट मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा था। मेहमान टीम ने चौथे दिन की शुरुआत 45/4 के स्कोर के साथ की थी।

मगर इसके बाद भारत ने जल्द ही 3 विकेट और खो दिए। ऐसे में टीम इंडिया हार की कगार पर पहुंच गई। मगर आखिर में श्रेयस अय्यर (29) और आर अश्विन (42) की 50 रनों की साझेदारी ने बांग्लादेश के क्रिकेट फैंस को निराश होने पर मजबूर कर दिया।

दिन की शुरुआत में ही खो दिए थे इन खिलाड़ियों के विकेट

आपको बताते चलें मुकाबले का दूसरे दिन का खेल जिस दौरान खत्म हुआ था, तब भारतीय टीम 45 रन पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी और मेहमान टीम को जीत के लिए 100 रनों की दरकार थी।

अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट क्रीज पर डटे हुए थे। लेकिन 14 दिन के शुरुआती क्षणों में ही भारतीय टीम ने अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट और ऋषभ पंत के विकेट खो दिए।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : दूसरे टेस्ट में बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास तो श्रेयस अय्यर ने किया कमाल

बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम का प्रदर्शन

टीम इंडिया ने बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबलों की दो अलग-अलग सीरीज खेली है। वनडे सीरीज की बात करें तो सीरीज का पहला मुकाबला बांग्लादेश की टीम ने 1 विकेट से अपने नाम किया था।

दूसरा वनडे मुकाबला भी बांग्लादेश 5 रन से जीतने में कामयाब रहा था। लेकिन सीरीज का तीसरा एवं अंतिम वनडे मुकाबला भारतीय टीम ने 227 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया था लेकिन बांग्लादेश की टीम 2-1 से वनडे सीरीज जीतने में सफल रही थी।

वनडे सीरीज के बाद खेली गई टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम ने 188 रनों से जीत दर्ज की थी। सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को 3 विकेट से जीत मिली है।

भारतीय टीम को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए बांग्लादेश की टीम को 2-0 से हराना जरूरी था। भारतीय टीम को इसके बाद अगले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज भी खेलनी है।

ये भी पढ़ें :IND vs BAN: कोहली, पंत, राहुल सब फेल, फिर इन 2 धुरंधरों ने उठाया जीत का बीड़ा और टीम इंडिया को जीता दिया दूसरा टेस्ट