Placeholder canvas

IND vs BAN : इस खिलाड़ी को मिली बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह, गेंदबाज़ी से ढायेगा कहर

IND vs BAN : टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा समाप्त हो चुका है। इसके बाद टीम इंडिया बांग्लादेश में दो टेस्ट और तीन वनडे खेलेगी।

आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम ने कुछ बदलाव किए हैं। क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने कुलदीप सेन को बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में शामिल करने का फैसला किया है क्योकि यश दयाल को पीठ में दर्द है, इसलिए उनकी जगह कुलदीप सेन ले रहे हैं।

कुलदीप सेन के लिए यह बहुत ही ख़ुशी की बात है ऐसा अवसर मिलने से इनकी किस्मत खुल गयी है और वही दूसरी तरफ रवींद्र जडेजा की जगह शाहबाज अहमद खेलेंगे।

IND vs BAN : कुलदीप सेन है अच्छे गेंदबाज़

कुलदीप सेन का जन्म मध्य प्रदेश के रीवा जिले में हुआ था। कुलदीप सेन 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। खास बात यह है कि कुलदीप को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में जगह मिली है. अब उन्हें टीम के साथ बांग्लादेश जाने के लिए चुना गया है।

ये भी पढ़ें- 2023 वनडे वर्ल्ड कप में ऐसे हो सकती है 15 सदस्यीय भारतीय टीम, देखें संभावित लिस्ट

कुलदीप ने 2018 में रणजी ट्रॉफी से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था और वह तेज गेंदबाजी में काफी अच्छे हैं। अपनी तेज गेंदबाजी कौशल के कारण उन्हें रेवांचल एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है।

वह गेंद को तेजी से अंदर और बाहर मूव करा सकते हैं। कुलदीप सेन इस साल आईपीएल में एक शानदार खिलाड़ी रहे। यह एंडी राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम के लिए खेलते थे। कुलदीप ने आईपीएल 2022 के 7 मैचों में 8 विकेट लिए।

IND vs BAN : बांग्लादेश के दौरे पर जायेंगे यह खिलाड़ी

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन।

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, ऐसी है 17 सदस्यीय टीम