Placeholder canvas

IND vs BAN : तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने जीता टॉस, टीम इंडिया में हुए 2 बड़े बदलाव, यहां जानें प्लेइंग 11

IND vs BAN : टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 10 दिसंबर को चटग्राम में खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

बांग्लादेश और टीम इंडिया दोनों टीमों में हुए दो बड़े बदलाव

आज के मुकाबले में बांग्लादेश की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है। यासिर अली और तस्किन अहमद को इस मैच में मौका दिया गया है। वहीं, नजमुल हसन शान्तो और हसन महमूद टीम का हिस्सा नहीं हैं।

वहीं भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। रोहित शर्मा और दीपक चाहर इस मुकाबले से बाहर हो गए थे। उनकी जगह ईशान किशन और कुलदीप यादव को मौका मिला है।

कप्तान रोहित शर्मा की खलेगी टीम इंडिया को कमी

बांग्लादेश की सरजमी पर टीम इंडिया तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के शुरूआती 2 मैच हार चुकी है। टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे के दौरान अंगूठे में लगी चोट के कारण तीसरे वनडे मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान भारत के लिए 28 गेंदों पर 51 रनों की नाबाद पारी खेली थी। अब जब तीसरे वनडे मुकाबले के लिए रोहित शर्मा टीम में नहीं है तो निश्चित तौर पर भारतीय टीम को उनकी कमी खलने वाली है।

विराट कोहली और धवन से होगी बड़ी पारी की उम्मीद

वनडे सीरीज के अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं दोनों मुकाबले में ही भारत का शीर्ष क्रम बुरी तरह नाकाम रहा है। अब जब तीसरे वनडे मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा नहीं है तब भारत के लिए और मुश्किलें होने वाली है।

ये भी पढ़ें- 134 के स्ट्राइक से बल्ले से मचाता कहर, फिर भी रोहित शर्मा नहीं दे रहे मौका, अब केएल राहुल के आते ही बदल सकती किस्मत

पूर्व कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके हैं।

ऐसे में भारतीय फाइल्स तीसरे वनडे मुकाबले में इन दोनों बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद लगाए हुए हैं कि अगर यह दोनों बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर अपना आत्मसम्मान बचा सकती है।

बांग्लादेश को एक बार फिर होंगी मिराज और महमूदुल्लाह से उम्मीदें

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान बांग्लादेश के मेहंदी हसन मीराज ने मेजबान टीम के लिए शानदार काम किया है। उन्होंने पहले वनडे मुकाबले में भी बांग्लादेश को नाबाद 38 रनों की पारी खेलकर जीत की दहलीज तक पहुंचाया था। और इस खिलाड़ी ने दूसरे वनडे मुकाबले में शानदार शतक लगाकर भी टीम की जीत की नींव रखी थी।

दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान महमूदुल्लाह ने भी 77 रनों की शानदार पारी खेली थी। ऐसे में टीम के कप्तान लिटन दास चाहेंगे कि इस मुकाबले में भी यह दोनों बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करें।

अगर यह दोनों बल्लेबाज आज के मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं तो बांग्लादेश की टीम भारतीय टीम का 30 से सफाया भी कर सकती है।

ये रही भारत की प्लेइंग इलेवन:

शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

ये रही बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन:

अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), शाकिब अल हसन, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद।

ये भी पढ़ें- भारत के पास रोहित शर्मा जैसा धाकड़ बल्लेबाज, बल्ले से मचाता कहर, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री