Placeholder canvas

IND vs ENG: दूसरे वनडे में बने कुल 9 रिकाॅर्ड, युजवेंद्र चहल ने स्थापित किया नया कीर्तिमान

IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच हुए दूसरे ओडीआई को इंग्लैंड ने 100 रन से अपने नाम कर लिया है। आज कोई भी भारतीय बल्लेबाज फॉर्म में नहीं दिखा।

भारत की तरफ से आज सबसे बड़ी साझेदारी मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा के बीच 39 रन की हुई। वहीं इंग्लैंड की तरफ से रीस टॉपली ने छह विकेट लेकर इंग्लैंड को इतने बड़े मार्जिन से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। इस जीत के साथ तीन मैचों की इस सीरीज में दोनो टीम एक एक की बराबरी पर आ गई है।

IND vs ENG के बीच खेले गए मैच में बने कुल 10 रिकॉर्ड

1. जसप्रीत बुमराह ने एकदिवसीय मैचों में 121 विकेट लिए हैं। एकदिवसीय मैचों में उनके पदार्पण के बाद से उनसे अधिक विकेट किसी ने नहीं लिए हैं।

2. युजवेंद्र चहल लॉर्ड्स में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

3.एक कैलेंडर वर्ष में एक भारतीय WK द्वारा सर्वाधिक डक
(एशिया के बाहर)।

5 – 2007 में एमएस धोनी
3 – 2011 में एमएस धोनी
3 – 2022 में ऋषभ पंत*

4. रोहित शर्मा पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं जिन्होंने बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए सफेद गेंद के दोनों प्रारूपों में शून्य पर आउट हुए है।

0 बनाम श्रीलंका (टी20ई)
0 बनाम इंग्लैंड (वनडे)

5.  7 साल में यह पहली बार है जब इंग्लैंड लगातार एकदिवसीय मैचों में घरेलू सीरीज में ऑल आउट हुआ है।

6. भारत के लिए वनडे में घर से दूर एक स्पिनर द्वारा सर्वाधिक 4 विकेट हॉल

7 – अनिल कुंबले
5 – युज़ी चहल*
5 – रवींद्र जडेजा
5 – कुलदीप यादव

7. लॉर्ड्स में रीस टॉपली ने छह विकेट लिए। एकदिवसीय मैचों में लॉर्ड्स में पांच या पांच से ज्यादा विकेट हासिल करने वाले इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बन गए।

8. जनवरी 2020 के बाद पहली बार विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा ने एक साथ वनडे मैच खेला।

9. IND vs ENG के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में रीस ने इंग्लैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष वनडे गेंदबाजी का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

रीस टॉपली 6-24 बनाम भारत, 2022
पॉल कॉलिंगवुड 6-31 बनाम बांग्लादेश, 2005
क्रिस वोक्स 6-45 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2011
क्रिस वोक्स 6-47 बनाम श्रीलंका, 2014