Placeholder canvas

IND vs ENG: इंग्लैंड ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में हुए 4 बड़े बदलाव, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

IND vs ENG 2nd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, 9 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जा रहा है। हो रहे इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। ऐसे में आज टीम इंडिया आज इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में जीत हासिल करके सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाना चाहेगी।

इंग्लैंड ने जीता टाॅस

हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी। आज टीम इंडिया में चार बदलाव हुआ। विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव हुआ।

जानें पिच का हाॅल

2 74

एजबेस्टन की पिच एक नेचुरल सरफेस है, जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों को समान सहायता प्रदान करती है। मैच के शुरुआती फेज के दौरान तेज गेंदबाजों को विकेट से कुछ गति प्राप्त होती है, जबकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है।

इसलिए यहां बल्ले और गेंद के बीच हमेशा अच्छा मुकाबला होता है। इस पिच पर औसत स्कोर 160 रन के आस-पास रहा है। टॉस जीतने वाली टीम ने हमेशा बल्लेबाजी करना पसंद किया है।

जानिए कैसा रहेगा मौसम?

मिली जानकारी के अनुसार बर्मिंघम में 9 जुलाई को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा। शनिवार को छिटपुट बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

बर्मिंघम में इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं। बारिश की 60 प्रतिशत संभावना है। ऐसे में मैच प्रभावित हो सकता है। 44 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे और 48 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

यहां देखें इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:

जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मालन, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन, मैथ्यू पार्किंसन।

यहां देखें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।