Placeholder canvas

IND vs ENG 3rd ODI: ऋषभ पंत ने धमाकेदार शतक के दम पर ऐसे पलटा मैच और इंग्लैंड के जबड़े से छीन लिया जीत

IND vs ENG 3rd ODI: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए 5 विकेट से इंग्लैंड को हरा दिया।

भारतीय टीम की तरफ से ऋषभ पंत ने 125 रन की धमाकेदार शतकीय पारी खेली और अपने दम पर मैच का पूरा रूख पलट दिया और इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन लिया। ऋषभ पंत के अलावा हार्दिक पांड्या ने 71 रन की अहम पारी खेली।

259 रन पर सिमटी इंग्लैंड

IND vs ENG

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी इंग्लैंड की पूरी टीम 45.5 ओवरों में 259 रनों पर सिमट गई है। इंग्लैंड की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो जोस बटलर रहें, जिन्होंने 60 रन की पारी खेली। बटलर के अलावा जेसन रॉय ने 41 और मोईन अली ने 24 रनों की पारी खेली। वहीं क्रेग ओवरटन ने 32 और लियाम लिविंगस्टोन ने 27 रनों का योगदान दिया।

हार्दिक पंड्या ने झटके 4 विकेट

वहीं अगर भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट हार्दिक पंड्या ने लिए, जिन्होंने चार विकेट चटकाए। वहीं युजवेंद्र चहल ने तीन और सिराज ने दो-दो विकेट हासिल किए।

भारतीय टीम का टाॅप ऑर्डर रहा फेल

विराट कोहली

मिले 260 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा 17 गेंद पर 17 रन और शिखर धन 3 गेंद पर महज 1 रन बनाकर आउट हो गए।

भारत की तरफ से जिस बल्लेबाज ने क्रिकेट फैंस को सबसे ज्यादा निराश किया। वो विराट कोहली रहे। अपने खराब फाॅर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने 22 गेंद का सामना करके महज 17 रन बनाकर आउट हो गए। दरअसल जब इंग्लिश गेंदबाज ने विराट कोहली को ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद डाली, तो गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप पर खड़े जो रूट के हाथों में कैद हो गई। उनको एक बार फिर फेल होता देख फैंस का दिल टूट गया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया है।

भारतीय टीम को चौथा झटका लग चुका है। सूर्यकुमार यादव 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। सूर्या को क्रेग ओवरटन ने जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया।

ऋषभ पंत ने जड़ा शतक

सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने कमाल की बल्लेबाजी की और टीम को जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया, हालांकि इस दौरान तेज शाॅट खेलने के चक्कर में हार्दिक पांड्या बेन स्टोक्स को कैच थमा दिए। हार्दिक पांड्या ने 55 गेंद का सामना करके 71 रन की पारी खेली। इसमें 10 चौके शामिल हैं।

टीम इंडिया की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो ऋषभ पंत रहें, जिन्होंने 113 गेंद का सामना करते हुए 125 रन की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत मैच का पूरा रूख पलट गया और टीम इंडिया को जीत दिला दी। ऋषभ पंत ने अपनी नाबाद 125 रन की पारी में 16 चौके और 2 छक्के जड़े।

ये भी पढ़ें- Commonwealth Games 2022: भारत- पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला, जानिए कब, कहां और कितने बजे देख सकेंगे मैच