Placeholder canvas

IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारत के उप कप्तान के नाम का हुआ ऐलान

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले एजबेस्टन टेस्ट मुकाबले की शुरुआत आज यानी कि 1 जुलाई से होनी है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah ) को टीम का कप्तान बनाया गया है।

रोहित शर्मा के कोरोनावायरस बाद टीम मैनेजमेंट ने जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah ) को यह जिम्मेदारी सौंपी थी। दूसरी तरफ टेस्ट मुकाबले की शुरुआत से पहले टीम मैनेजमेंट ने टीम के उपकप्तान के नाम का भी ऐलान कर दिया है।

ऋषभ पंत होंगे एजबेस्टन टेस्ट के दौरान टीम के उपकप्तान

RISHABH PANT TEST

एजबेस्टन टेस्ट मुकाबले के अलावा टीम मैनेजमेंट ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh pant) को टीम का उप कप्तान बना कर सारी अटकलों को विराम दे दिया है।

दूसरी तरफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में पारी की शुरुआत का जिम्मा शुभमन गिल (ShubhMan Gill) के साथ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) या फिर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को सौंपा जा सकता है।

भारत के 36 वें टेस्ट कप्तान होंगे बुमराह

Jasprit Bumrah

आपको बताते चलें कि ऋषभ पंत को इस साल साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टीम का वाइस कैप्टन नियुक्त किया था।

रोहित शर्मा और केएल राहुल (KL Rahul) की अनुपस्थिति में बुमराह को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है। ऐसे में अब वह टेस्ट क्रिकेट में भारत की कैप्टंसी करने वाले 36वें खिलाड़ी होंगे।

bumrah aur kohli test

गौरतलब है कि एजबेस्टन में खेला जाने वाला यह टेस्ट मुकाबला उस उस सीरीज का हिस्सा है जिस सीरीज के चार मुकाबले पिछले साल खेले जा चुके हैं और पांचवा टेस्ट मुकाबला कोरोनावायरस के कारण स्थगित किया गया था। जो अब 1 जुलाई से खेला जाएगा।

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के अब तक कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से भारत ने दो मुकाबले अपने नाम किए हैं जबकि एक मुकाबला इंग्लैंड की टीम ने जीता है और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट से पहले जानिए क्या बोले कप्तान Jasprit Bumrah, देखें वीडियो