Placeholder canvas

IND vs ENG: विराट कोहली के बाद हार्दिक पांड्या का गरजा बल्ला, भारत ने इंग्लैंड को दिया 169 का लक्ष्य

IND vs ENG: हार्दिक पांड्या (63) और विराट कोहली (50) के दमदार अर्धशतकों की बदौलत भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के सामने निर्धारित 20 ओवर में 169 रनों का लक्ष्य रखने में सफल हुई है।

इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। जबकि एक एक विकेट क्रिस वोक्स और आदिल रशीद ने लिया।

विराट ने जड़ा लगातार चौथा अर्धशतक, पांड्या की दमदार पारी

विराट कोहली ने एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक बनाया है। एडिलेड में विराट कोहली ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 40 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाकर कुल 50 रन बनाए। हार्दिक ने 190 स्ट्राइक रेट से 63 रनों की पारी के दौरान 4 चौके और 5 छक्के लगाए।

विराट कोहली इससे पहले टूर्नामेंट में लगातार तीन अर्धशतक लगा चुके थे। ऐसे में विराट कोहली के बल्ले से अब तक 3 मुकाबलों में 4 अर्धशतकों की बदौलत 296 रन निकल चुके हैं। इस दौरान विराट कोहली ने सर्वाधिक स्कोर के तौर पर पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन बनाए थे।

केएल राहुल हुए फ्लॉप, कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए 27 रन

एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में केएल राहुल 5 गेंदों पर 5 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर जोस बटलर के हाथों लपके गए। दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा ने आउट होने से पहले 28 गेंदों पर 27 रनों का योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने 4 चौके भी लगाए। रोहित शर्मा क्रिस जॉर्डन की गेंद पर सैम कुरेन के हाथों लपके गए।

सूर्यकुमार यादव भी सस्ते में लौटे पवेलियन

मौजूदा वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में नजर आने वाले सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 10 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 14 रनों की पारी के दौरान एक चौका और एक छक्का लगाया। सूर्यकुमार यादव को आदिल रशीद ने फिल साल्ट के हाथों कैच आउट कराया। आपको बताते चलें कि सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में एक कैलेंडर वर्ष में तीनों फॉर्मेट में 1000 रन पूरे किए थे।

आदिल रशीद रहे किफायती, जॉर्डन ने चटकाए 3 विकेट

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हैं सेमीफाइनल मुकाबले में क्रिस जॉर्डन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 43 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। वहीं, आदिल रशीद ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के 4 ओवरों में 5 की इकोनॉमी के साथ सिर्फ़ 20 रन खर्च किए।

उन्होंने इस दौरान एक विकेट भी हासिल किया। आदिल रशीद ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे सूर्यकुमार यादव (14) को फिल साल्ट के हाथों लपकवाया। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने दो विकेट हासिल किए। वहीं, एक विकेट क्रिस वोक्स के खाते में गया।

ये भी पढ़ें- कभी विराट कोहली के कप्तानी में एक मौका पाने के लिए तरस रहा था ये प्लेयर, अब बन गया रोहित शर्मा का चहेता