Placeholder canvas

IND vs ENG: अंतिम वनडे मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या है बारिश की संभावना? जानिए यहां

IND vs ENG ODI : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज का तीसरा व निर्णायक मुकाबला आज यानी 17 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाना है। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। दोनों ही टीमों के लिये यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है।

आज का मुकाबला जीतने वाली टीम ही सीरीज की भी विजेता होगी। ऐसे में मौसम की स्थिति और पिच का हाल दोनों की टीमों के खेल को प्रभावित कर सकता है। सीरीज का आखरी मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना है।

Untitled design 23

इंग्लैंड के समयानुसार यह मुकाबला दिन के 11 बजे शुरू हो जायेगा। वहीं भारतीय समय के अनुसार ये मैच 3 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। भारत बनाम इंग्लैंड के मैच में ओल्ड ट्रैफर्ड के मैनचेस्टर के मैदान पर बारिश को कोई भी संभावना नहीं है।

मौसम विभाग ने ये पूर्वानुमान लगाया है। इसलिए दर्शको के लिए ये अच्छी बात है दोनों टीम के बीच मैच पूरा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार 70 प्रतिशत बादल छांये रहेंगे। हाई टेम्परेचर 31 डिग्री सेल्सियस और लो टेम्प्रेचर 18 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने वाला है।

वहीं समय के साथ-साथ तापमान में वृद्धि होती रहेगी। हालांकि, ह्यूमिडिटी ज्यादा नहीं रहेगी। मैच के दौरान 14 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है।

IND vs ENG ODI

IND vs ENG ODI : पिच का हाल

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच में गेंदबाजों को अच्छी उछाल देती है। यहां का मौसम भी गेंदबाजों की मदद करता है। वहीं बात करें बल्लेबाजी की तो इस पिच पर एक बार बैट्समैन टिक जाये तो वह शानदार पारी खेल सकता है। गेंदबाजी के लिये ये पिच बिल्कुल परफेक्ट साबित होती है, जैसा कि यहां खेले गये पिछले कुछ मैचों में देखा गया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज के पहले और दूसरे मुकाबले की बात करें तो पहला मुकाबला भारत ने बेहद ही रोमांचक तरीके से अपने नाम किया था। उस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने ताबड़तोड़ गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों तो 110 रनों पर ही ढेर कर दिया था।

उस मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से जीत मिली थी। वहीं, दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 100 रनों से हरा कर सीरीज में वापसी कर ली थी।

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma On Kohli : विराट कोहली के खराब फाॅर्म पर कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान