Placeholder canvas

IND vs IRE : आखिर इस वजह से पहले मैच में ओपनिंग नहीं करने उतरे ऋतुराज गायकवाड़

IND vs IRE : भारतीय खिलाड़ी इन दिनों विदेशों के दौरे पर हैं। एक टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आयरलैंड दौरे पर है, जहां उन्हें 2 टी20 मैचों री सीरीज खेलनी है, जबकि एक टीम रोहित शर्मी की कप्तानी में इंग्लैंड में है। इंग्लैंड में टीम को 1 जुलाई से मेजबान टीम के खिलाफ एक मात्र टेस्ट खेलना है। इसके बाद टी20 और वनडे सीरीज भी खेली जायेगी। दोनों ही टीमों का कोई खिलाड़ी चोटिल या बीमार होने की वजह से टीम के साथ हिस्सा नहीं ले पा रहा है।

IND vs IRE

एक तरह, जहां केएल राहुल के चोटिल होने और रोहित शर्मा के कोरोना संक्रमित होने के कारण इंग्लैंड में टीम मुश्किल में हैं तो अब हार्दिक पांड्य की अगुवाई वाली टीम में ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए हैं। भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने आसानी से जीत हासिल कर ली।

IND vs IRE

 

आयरलैंड द्वारा रखे गए 108 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन उतरे, लेकिन उनके साथ ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। इसके बाद सभी को लग रहा था कि टीम में मौजूद सभी खिलाड़ियों को मौका मिले, इसलिए उन्हें बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा गया है, लेकिन ऐसा नहीं है। मैच के बाद ये बताया गया कि बारिश के दौरान फील्डिंग के वक्त ऋतुराज गायकवाड़ की पिंडली में चोट लगी थी। उनकी इंजरी को ध्यान में रखते हुए उन्हें बल्लेबाजी के लिए नहीं उतारा गया था।

ऋतुराज गायकवाड़
मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि ऋतुराज गायकवाड़ को चोट लगी है। हम रिस्क लेकर खिलाड़ी को बल्लेबाजी के लिए उतार सकते थे, लेकिन खिलाड़ी का स्वस्थ होना ज्यादा जरूरी है। हार्दिक पांड्या ने कहा कि, ऋतुराज गायकवाड़ की पिंडली में चोट लगी है। हम थोड़ा रिस्क लेकर उसे बल्लेबाजी करने भेज सकते थे, लेकिन मुझे ये ठीक नहीं लगा। मेरे लिए खिलाड़ी का स्वास्थ्य ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसलिए हमने ज्यादा बदलाव नहीं किए है। सभी का बैटिंग ऑर्डर तय था, हम बस एक स्थान ऊपर आते गए। यह बात सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण था कि ऋतुराज गायकवाड़ को ज्यादा जोखिम में नहीं डाला जाए और उसके साथ हम रिस्क ना ले”। Also Read : IPL 2022: ऋतुराज गायकवाड़ से लेकर ईशान किशन तक, ये 5 धाकड़ बल्लेबाज़ जीत सकते हैं ऑरेंज कैप

ऋतुराज गायकवाड़
बता दें, ऋतुराज का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचो से कुछ ख़ास नहीं रहा है। वहीं, टीम में संजु सैमसन को पहले मैच में मौका ना देने पर फैंस ने काफी हैरानी जताई थी। ऐसे में ऋतुराज की जगह संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है। दूसरी तरफ, हार्दिक पांड्या ने दीपक हुड्डा की काफी तारीफ की है। दीपक हुड्डा के नाबाद 47 रन के कारण ही भारतीय टीम ने 16 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली। इस बारे मे कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि दीपक हुड्डा के लिए भी मैं काफी खुश हूं, क्योंकि मैच शुरू होने के अंतिम मिनट पर यह जानना कि आप ओपनिंग करेगे और उसके बाद आप खेल कर खत्म करके आते हैं। यह आपका चरित्र दिखाता है। मुझे इस बात की काफी खुशी है”। Also Read : IPL 2022: ऋतुराज गायकवाड़ ने लगाई रिकाॅर्ड की झड़ी, CSK vs SRH के मैच में बने कुल 12 रिकाॅर्ड्स