Placeholder canvas

IND vs IRE : आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन न करना समझ से परे

IND vs IRE : टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 5 टी-20 मुकाबलों के सीरीज संपन्न होने के बाद 26 जून से आयरलैंड के साथ दो टी-20 मुकाबले खेलने के लिए यात्रा करनी है।

इसके बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 1 जुलाई से करेगी।

इसके पहले भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर ट्वेंटी-20 मुकाबले खेलेगी। आयरलैंड दौरे के लिए टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। और जिस दौरान भारतीय टीम आयरलैंड के साथ T20 मुकाबला खेल रही होगी उस समय भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम अभ्यास में व्यस्त होगी।

Team India

टीम के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली दो टी-20 मुकाबलों की सीरीज लिए टीम का कप्तान और सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को उप कप्तान बनाया गया है। जबकि इस सीरीज के लिए कुछ खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया है।

जिन खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने इग्नोर किया गया है उन खिलाड़ियों ने हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था। मगर उन्हें न तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में जगह मिली थी और ना ही अब खेले जाने वाली सीरीज के लिए आयरलैंड के खिलाफ उन्हें टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए हम उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें टीम जगह मिलनी थी। लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया है।

1-पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)

PRITHVI PRAC

भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में खिताबी जीत दिलाने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने भारत के लिए डेब्यू टेस्ट मुकाबले में सेंचुरी भी लगाई थी। लेकिन अब उन्हें चयनकर्ता लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं।

आपको बताते चलें कि पृथ्वी शॉ ने बीते 5 सालों से आईपीएल में खूब रन बनाए हैं मगर उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज के लिए और आयरलैंड दौरे पर खेली जाने वाली ट्वेंटी-20 मुकाबलों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है।

2- टी नटराजन (T Natrajan)

3 25

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज समाप्त होने के बाद भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर ट्वेंटी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलने के लिए रवाना होगी। इस सीरीज के लिए टीम के चयनकर्ताओं ने भारत के युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन को टीम में शामिल नहीं किया है।

युवा तेज गेंदबाज अपनी यॉर्कर गेंदों से किसी भी टीम बल्लेबाजों को परेशान करने की क्षमता रखता है। और इतना ही नहीं यह खिलाड़ी सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकता था। लेकिन आयरलैंड दौरे के लिए इस खिलाड़ी को पूरी तरह से सिलेक्टरों ने नजरअंदाज किया है।

3-राहुल तेवतिया (Rahul Tewatiya)

rahul tewatiya..1इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले राहुल तेवतिया ने पंजाब के खिलाफ आखिरी की 2 गेंदों पर 12 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद चर्चा के केंद्र में आए थे। इसके अलावा भी उन्होंने अपनी टीम को कई मुकाबले जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

इसके बावजूद भी उन्हें ना तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू टी-20 सीरीज में मौका दिया गया और ना ही अब आयरलैंड की सरजमीं पर खेले जाने वाली ट्वेंटी-20 मुकाबलों के लिए टीम में शामिल किया गया है। इस साल उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है।

इसके पहले भी उन्होंने पिछले कई वर्षों में अपनी आईपीएल टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन चयनकर्ता इस खिलाड़ी को लगातार नजरअंदाज करते आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- आयरलैंड के खिलाफ पहले टी 20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट