Placeholder canvas

कब-कहां और कैसे देख सकते हैं भारत बनाम नामीबिया मुकाबले का लाइव प्रसारण, जानिए यहां

आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं कर पाई भारतीय टीम आज यानी कि 8 नवंबर को अपना अंतिम लीग मैच नामीबिया के खिलाफ खेलने उतरेगी। यह मुकाबला सुपर 12 चरण का अंतिम मुकाबला भी होगा। इस मुकाबले के बाद अंतिम चार के मुकाबले शुरू हो जाएंगे।

हालांकि टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है। यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए महज औपचारिकता के अलावा कुछ नहीं है फिर भी टीम इंडिया नामीबिया के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला जीतकर अपने सफ़र का अंत जीत के साथ करना चाहेगी।

ये भी पढे़ं- स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत के बावजूद खुश नहीं हैं कप्तान कोहली, ये रही वजह

नामीबिया और भारत के बीच होने वाले इस मुकाबले को कहाँ देख सकते हैं और किस-किस जगह पर खेला जाएगा इस बारे में हम आपको बताएंगे।

oc28 virat

इंडिया इंडिया बनाम नामीबिया के बीच अंतिम लीग मुकाबला कब खेला जाएगा?

भारत और नामीबिया के बीच आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 का मुकाबला सोमवार 8 नवंबर को खेला जाएगा।

भारत और नामीबिया के बीच होने वाला यह मैच किस मैदान पर खेला जाएगा?

भारत बनाम नामीबिया का यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत बनाम नामीबिया मुकाबले की टाइमिंग क्या होगी?

भारत बनाम नामीबिया के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का टॉस 7:00 बजे होगा और मुकाबले की पहली बाल 7:30 बजे डाली जाएगी।

भारत बनाम नामीबिया का मैच किस चैनल पर दिखाया जाएगा?

भारत बनाम नामीबिया के बीच होने वाले इस मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर विभिन्न भाषाओं में देखने को मिलेगा।

कहां पर देखें मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और नामीबिया के बीच खेले जाने वाला इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आफ डिजनी हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

2 11

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव/ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती/राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

नामीबिया की संभावित प्लेइंग इलेवन : गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), स्टीफन बार्ड, क्रेग विलियम्स, डेविड विसे, जेजे स्मिट, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), माइकल वैन लिंगन, कार्ल बिरकेनस्टॉक, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, रुबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज/बेन शिकोंगो

ये भी पढ़ें- 5 गलतियां जो बनी टीम इंडिया के विश्व कप से बाहर होने का कारण, आखिरी सबसे अहम