Placeholder canvas

IND vs NZ : न्यूजीलैंड ने जीता टाॅस, टीम इंडिया से इन दो स्टार प्लेयर की छुट्टी, यहां जानें प्लेइंग 11

IND vs NZ Toss Report: टीम इंडिया आज, 27 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला खेलने उतर रही है। इसके पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हरा दिया था। ऐसे में आज शिखर धवन की अगुवाई में सीरीज में वापसी की चाह टीम इंडिया रखना चाहेगी।

न्यूजीलैंड ने जीता टाॅस

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है। यानी टीम इंडिया यहां पर पहले बल्लेबाजी कर रही है।

आज के मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन की जगह टीम में दीपक चाहर और दीपक हुड्डा की एंट्री हुई है।

सीरीज में 0-1 से पीछे हैं टीम इंडिया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में मेहमान टीम 0-1 से पीछे चल रही है। सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड में बीते 25 नवंबर को खेला गया था। जहां पर मेजबान टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 गेंद पहले जीत हासिल कर ली थी।

मुकाबले में टीम इंडिया के लिए कप्तान शिखर धवन, शुभ्मन गिल और श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली थी। जबकि न्यूजीलैंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम ने नाबाद 145 रन और कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 94 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें- 250 के तूफानी स्ट्राइक से निकोलस पूरन ने मचाई तबाही, 10 चौके और 3 छक्के ठोक दिला दी अपनी टीम को जीत

वनडे में दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 111 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 55 मुकाबलों में जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने 50 मुकाबलों में जीत हासिल करने में कामयाबी पाई है।

दोनों टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट का एक मुकाबला टाई हुआ है। वहीं, दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के मुकाबले वनडे में अच्छा रिकॉर्ड है लेकिन मौजूदा सीरीज में मेहमान टीम 0-1 से पिछड़ चुकी है।

T20 सीरीज हार्दिक की अगुवाई में भारत कर चुका है अपने नाम

आपको बताते चलें की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हारने वाली भारतीय टीम मेजबान उसे T20 सीरीज में 1-0 से जीत हासिल करने में कामयाब रही थी।

T20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण बगैर एक भी गेंद खेले रद्द कर दिया गया था। सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत में जीता था जबकि सीरीज का अंतिम मुकाबला बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से टाई हुआ था।

ये रही भारत की प्लेइंग-11:

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

ये रही न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11:

फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), डिरेल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हैनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन

ये भी पढ़ें- पहले बल्ले से 19 गेंद पर ठोके 44 रन, फिर झटके 4 विकेट, अबू धाबी T10 लीग में अकेले दम पर टीम को दिलाई जीत