Placeholder canvas

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई, शुभमन गिल के बाद शिखर धवन और ऋषभ पंत फेल

IND vs NZ: शिखर धवन की कप्तानी में भारत और केन विलियमसन के कप्तानी में न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे की सीरीज का तीसरा मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है।

ऐसे में अब शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रही है। बताते चले कि यह सीरीज का आखिरी मुकाबला है, टीम इंडिया इस सीरीज में 0-1 से पीछे है।

टीम इंडिया की हुई खराब शुरूआत

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम इंडिया के शुरूआत बल्लेबाजी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को एडम मिल्ने ने उन्हें कैच आउट करवाया।

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन के बाद अब केरल राज्य के एक और क्रिकेट की हुई टीम इंडिया में एंट्री, 7 पारियों में ठोक चुका सेंचुरी

शुभमन गिल 22 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कप्तान शिखर धवन का भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वो 45 गेंद का सामना करके महज 28 रन ही बना सके। श्रेयस अय्यर 49 रन बनाकर अपना कैच डेवॉन कॉन्वे को थमा बैठे।

एक बार फिर फेल हुए ऋषभ पंत

वहीं बीते कई मैच से लगातार फेल हो रहे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर अपने फाॅर्म से जूझते हुए नजर आए। तीसरे वनडे में ऋषभ सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं। ऋषभ पंत के अलावा श्रेयस अय्यर ने 59 गेंद में 49 रन बनाकर आउट हुए।

वहीं शानदार फाॅर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव भी आज कुछ कमाल नहीं कर सके और 10 गेंद पर महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। दीपक हुड्डा 25 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए।

ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग-11:

शिखर धवन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

ये रही न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11:

फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, केन विलियमसन, डिरेल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, मैट हैनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन

ये भी पढ़ें- भारतीय चयनकर्ता कर रहे लगातार नजरअंदाज, अब सरफराज खान ने तूफानी शतक लगाकर दिया करारा जवाब