Placeholder canvas

IND vs NZ: वाशिगंटन सुंदर ने बचाई टीम इंडिया की लाज, भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 220 रन का लक्ष्य रखा

वाशिंगटन सुंदर: तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आज खेला जा रहा है। यह मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

आज के मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक देखने को मिला और पूरी टीम 47.3 ओवर की बल्लेबाजी करके 219 रनों पर सिमट गई। आखिरी समय में वाशिंगटन सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और फिफ्टी जड़ दी।

भारतीय बल्लेबाजों का रहा निराशाजनक प्रदर्शन

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को एडम मिल्ने ने उन्हें कैच आउट करवाया। शुभमन गिल 22 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं कप्तान शिखर धवन का भी कुछ खास नहीं और वो 45 गेंद में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन ही बना सके। इसके अलावा श्रेयस अय्यर 49 रन बनाकर अपना कैच डेवॉन कॉन्वे को थमा बैठे।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के संन्यास के बाद कौन ले सकता है नंबर-3 पर उनकी जगह? ये 3 धुरंधर सबसे प्रबल दावेदार

वहीं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला और वो महज 10 रन बनाकर पवेलियन चले गए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 59 गेंद में 49 रन बनाकर आउट हुए।

टीम इंडिया की तरफ से बीते कई मैच से शानदार बल्लेबाजी कर रहे सूर्यकुमार यादव आज कुछ कमाल नहीं कर सके और 10 गेंद पर महज 6 रन बनाकर पवेलियन चले गए।

वाशिंगटन सुंदर ने बचाई टीम इंडिया की लाज

एक पल ऐसा लग रहा था की टीम इंडिया 200 का आकंड़ा भी नहीं पहुचं सकेगी। उस समय वाशिंगटन सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी जड़ दिया और 200 के पार स्कोर पहुंचा दिया। वाशिंगटन सुंदर ने 64 गेंद का सामना करते हुए 51 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 1 छक्के निकले।

ये भी पढ़ें- 3 दिग्गज भारतीय क्रिकेट, जो भविष्य में टीम इंडिया के बन सकते हैं हेड कोच, आखिरी सबसे प्रबल दावेदार