Placeholder canvas

IND vs NZ: विराट कोहली ने बताया, न्यूजीलैंड के खिलाफ क्यों मिली भारतीय टीम को हार

टीम इंडिया को T-20 विश्व कप में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के बाद अब टीम इंडिया ने कीवियों के खिलाफ खेले गए मुकाबले को भी गवां दिया है। इसी के साथ भारतीय टीम का नाक आउट दौरे में पहुंचना लगभग मुश्किल हो गया है। मैच के बाद विराट कोहली ने बल्लेबाजों को हार का दोषी ठहराते हुए कहा हमारे बल्लेबाज बेहतरीन खेल नहीं दिखा सके।

दबाव में खोये विकेट

1 5

न्यूजीलैंड के हाथों मुकाबला हारने के बाद विराट कोहली ने कहा न्यूजीलैंड ने पहले ओवर से ही हमें प्रेशर में ला दिया था। यह बहुत खराब दिन था। हमारी टीम बैटिंग और बॉलिंग के दौरान बहादुरी से खेलते नहीं दिखाई दी। हमारे बल्लेबाजों ने भी अटैक करने की कोशिश की लेकिन हमने लगातार विकेट गंवा दिए गए।

ये भी पढ़े- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को मिली हार की 5 बड़ी वजहें, आखिरी सबसे अहम

टूट गईं फैन्स की उम्मीदें

1 102

विराट कोहली ने कहा जब आप टीम इंडिया के लिए खेलते हैं टीम के फैंस को आप से काफी उम्मीदें होती हैं ना सिर्फ फैंस बल्कि बतौर खिलाड़ी भी आप कई उम्मीदों के साथ खेलते हैं। अभी टूर्नामेंट में हमारे लिए काफी कुछ करने को है बची हुई गेम में हमें पॉजिटिव अप्रोच के साथ मैदान में उतरना होगा।

दरअसल टीम इंडिया ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अपने दूसरे मुकाबले के साथ विश्व कप के अपने दोनों मुकाबले गवां दिये हैं। भारतीय टीम को पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी थी। वहीं अब न्यूजीलैंड ने भी टीम इंडिया को एकतरफा 8 विकेट से शिकस्त दे दी है। टीम इंडिया को टूर्नामेंट में आगे जाने के लिए अपने बचे हुए शेष मैचों में नामीबिया, स्कॉटलैंड और अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराना पड़ेगा। जिससे वह अपना नेट रन रेट सुधार सकें।

स्पिनरों में जीत दिलाई : विलियमसन

kane vil tr 1 nov

कीवी कप्तान के केन विलियमसन ने मैच जीतने के बाद कहा कि टीम इंडिया की मजबूत टीम है। ऐसे में हमने बड़ी टीम के खिलाफ बेहतर बेहतर प्रदर्शन किया है। हमारे स्पिनर्स गेंदबाजों ने विकेट निकाले और इसी की बदौलत हमें इस मुकाबले में जीत मिली है।

ये भी पढ़े- IND vs NZ: विराट कोहली की इस एक गलती की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ करना पड़ा हार का सामना!

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने पिछले मैच की तरह इस मैच में भी टास हारकर पहले बल्लेबाजी की लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया सिर्फ निर्धारित 20 ओवरों में 110 रन का ही स्कोर खड़ा कर पाई। टीम इंडिया का पूरा बैटिंग लाइनअप फेल हो गया। टीम इंडिया द्वारा दिए गए 111 रनों के लक्ष्य को न्यूजीलैंड की टीम ने महज दो विकेट खोकर 14.3 ओवरों में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने विश्व कप में जीत का स्वाद चखा लिया है।