IND vs NZ: कप्तान रोहित शर्मा के इस एक फैसले से भारत को मिली शानदार जीत, न्यूजीलैंड से जीता हारा हुआ मुकाबला
IND vs NZ: कप्तान रोहित शर्मा के इस एक फैसले से भारत को मिली शानदार जीत, न्यूजीलैंड से जीता हारा हुआ मुकाबला

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए पहले ओडीआई में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रोहित शर्मा ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड की टीम 337 रन बना पाई। इस तरह तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारत के नाम हो गया।

शुभमन गिल ने लगाया दोहरा शतक, बाकी कोई भी भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा पाया

पहले बल्लेबाजी करने आई भारत की टीम को रोहित शर्मा और शुभमन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। रोहित 34 रन बना कर आउट हुए। एक तरफ से भारतीय टीम विकेट खोती रहीं वहीं गिल बल्लेबाजी करते रहें।

हार्दिक ने कुछ हद तक गिल का साथ दिया। पर वह भी केवल 28 रन बना कर आउट हो गए। इसी बीच गिल ने अपना दोहरा शतक भी पूरा किया। गिल ने 149 गेंदों पर 208 रन बनाए। उनकी इस पारी के चलते भारत ने 50 ओवर के अंत में 349/8 रन बनाए। न्यूजीलैंड के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट हेनरी शिपले और दारिल मिशेल ने लिए। इन दोनों ने दो दो विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- 144 के स्ट्राइक से IPL में मचा चुका धमाल, रणजी ट्रॉफी में भी ठोका 3668 रन, अब टीम इंडिया में मिली अचानक एंट्री

ब्रेसवेल और सेंटर ने सातवें विकेट के लिए जोड़े 162 रन

जवाब में बल्लेबाजी करने आयो कीवी की टीम को भारत के लिए पावरप्ले स्टार मोहम्मद सिराज ने अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने 10 रन के निजी स्कोर पर ओपनर कनवे को आउट किया। जिसके बाद भारतीय गेंदबाज बीच बीच में विकेट लेते रहें। चाहे कुलदीप हो या शार्दुल या फिर शमी हर किसी ने विकेट लिया।

न्यूजीलैंड का स्कोर 131/6 पहुंच गया था। लग रहा था भारत अब ये मैच आसानी से अपने नाम कर लेगी। पर सातवे विकेट के लिए मिचल सेंटर और माइकल ब्रेसवेल ने कमाल की साझेदारी की। दोनो ने केवल 102 गेंदों पर 162 रन जोड़े। ब्रेसवेल ने जहां शतक लगाया वहीं सेंटनर ने अर्धशतकीय पारी खेली।

रोहित शर्मा का हार्दिक पर भरोसा बना टीम इंडिया की जीत का कारण

भारतीय गेंदबाज लगातार चौके छक्के खा रहे थे। ऐसे में रोहित ने हार्दिक पांड्या पर भरोसा जताया। हार्दिक पहले ही 4 ओवर में 45 रन पिटवा चुके थे। इसके बावजूद उन्हें गेंद थमाई गई। हार्दिक ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए इस ओवर में केवल 6 रन दिए।

जिससे कीवी बल्लेबाज दबाव में आ गए। टीम को अभी भी 10 के रन रेट से रन चाहिए थे। इस दबाव के चलते कीवी टीम ने अगले ओवर में (मोहम्मद सिराज) दो विकेट गवां दिए। अब मैच लगभग भारत की पकड़ में आ गया था। पर ब्रेसवेल फिर भी चौके छक्के लगाते रहे। नतीजा ये कि न्यूजीलैंड को 12 गेंद पर 24 रन चाहिए थे।

हार्दिक ने ऐसे में 6 गेंदों पर केवल 4 रन दिए। अब एक विकेट शेष रहते न्यूजीलैंड को जीत के लिए 20 रन की जरूरत थी। शार्दुल ने आखिरी ओवर में ब्रेसवेल को आउट कर मैच अपने नाम किया। ब्रेसवेल ने कुल 140 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: माइकल ब्रैसवेल का शतक बेकार, शुभमन के बाद सिराज के दमदार प्रदर्शन के दम पर भारत को मिली शानदार जीत