Placeholder canvas

IND vs NZ: वनडे सीरीज का आगाज कल, नए कप्तान के साथ उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कितने बजे शुरू होगा मुकाबला

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को टी-20 सीरीज में 1-0 से पराजित किया है।

T20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया अब वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए शिखर धवन की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी। वनडे में टीम इंडिया का नेतृत्व शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में होगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों को रेस्ट देने का फैसला किया गया था।

सुबह 7:30 बजे से खेले जाने हैं वनडे मुकाबले

T20 सीरीज का एकमात्र मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने वाली टीम इंडिया वनडे सीरीज जीतकर वर्ल्ड कप 2022 की कड़वी यादों को भुलाना चाहेगी। वनडे सीरीज के मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 7:00 बजे से खेले जाने हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कल यानि 25 नवंबर को खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच 27 नवंबर को जबकि सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- लंबे समय बाद भारतीय टीम को मिला सुरेश रैना जैसा 3D प्लेयर, अकेले दम पर मैच पलटने की है क्षमता

न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया की वनडे टीम इस प्रकार है :

शिखर धवन (कप्तान) ऋषभ पंत (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, शुभ्मन गिल,श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, कुलदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर।

T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला हुआ था टाई

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में परिणाम नहीं निकल सका है। तीसरा मैच टाई होने के कारण भारतीय टीम ने 1-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है।

न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत में बारिश आने तक नौवें ओवर में चार विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 75 रन लगा लिए थे। ऐसे में अंपायरों ने बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम से मुकाबले का फैसला करते हुए मुकाबले को टाई घोषित किया था।

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने मेजबानों को टी-20 सीरीज में 1-0 से हराया है। भारत के लिए इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया था। जबकि आखिरी मुकाबले में 4 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया था।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को किया नजरअंदाज, समझ से परे भारतीय चयनकर्ताओं का फैसला