Placeholder canvas

जिस खिलाड़ी को 4 साल तक टीम इंडिया में नहीं दी जगह, वह अब बन गया है रोहित शर्मा का चहेता

भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में 7 विकेट से मात देकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले आर अश्विन पिछले 4 साल से T20 क्रिकेट से दूर थे। मगर हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में उन्हें मौका दिया गया। इसके बाद से वह लगातार टीम इंडिया के लिए बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं।

टीम इंडिया का प्रदर्शन आईसीसी विश्वकप में कुछ खास नहीं रहा था टीम सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। अब ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों शुरुआती मुकाबले जीतकर नई शुरुआत टीम इंडिया ने की है। टीम इंडिया को रोहित शर्मा के रूप में नया T20 इंटरनेशनल कप्तान जबकि राहुल द्रविड़ के रूप में हेड कोच मिला है ।

रोहित शर्मा टीम के सीनियर खिलाड़ी आर अश्विन पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम में शामिल कर रहे हैं और आर अश्विन रोहित शर्मा के भरोसे पर खरे भी उतर रहे हैं। उन्होंने दूसरे मुकाबले में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए महज 19 रन देकर 1 विकेट लिया था।

दोनों मुकाबलों में की है किफायती गेंदबाजी

ashwin tr 1 nov 6

आपको बता दें कि टीम इंडिया के स्टार स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से पिछले 4 साल से ज्यादा दूर रह चुके हैं। मगर अब उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार वापसी की है। आर अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा सीरीज में पहले मुकाबले में 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके थे जबकि दूसरे मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी करके 19 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

पिछले 5 T20 इंटरनेशनल में झटके हैं कुल 9 विकेट

1 124

आर अश्विन को हमेशा से टेस्ट खिलाड़ी कहा जाता है मगर आर अश्विन सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते आए हैं। पिछले 5 मुकाबलों में उन्होंने 9 विकेट लेकर यह साबित किया है कि वह अभी T20 क्रिकेट काफी सालों तक खेल सकते हैं। ऐसे में रोहित शर्मा ने उन पर भरोसा जताते हुए T20 टीम में शामिल कर प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है।