Placeholder canvas

अजिंक्य रहाणे पर गिरेगी गाज, अब नहीं बन पाएंगे उपकप्तान, इस खिलाड़ी को मिलेगी जिम्मेदारी!

कानपुर टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की कमान संभालने वाले अजिंक्य रहाणे को बीसीसीआई ने चोट का हवाला देते हुए मुंबई टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके बाद खबर यह है कि जल्द ही रहाणे उप कप्तानी भी छीन ली जाएगी। प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के एक लेख के हवाले से यह जानकारी दी गई है।

अंजिक्य रहाणे को विराट कोहली की अनुपस्थिति में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम की अगुवाई करने का मौका मिला था। इस मुकाबले में वह बल्ले से बुरी तरह नाकाम रहे थे। इतना ही नहीं टीम इंडिया कानपुर टेस्ट मुकाबले को जीत भी सकती थी मगर 1 विकेट से जीत दर्ज करने में असफल हुई थी।

इसके बाद मुकाबला ड्रा हो गया था। रहाणे पहले भी कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल चुके हैं। जबकि सच यह है कि उन्हें खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर किया गया है और बीसीसीआई ने उनकी मांसपेशियों में खिंचाव का बहाना बनाया है।

रोहित या राहुल को मिल सकती है उपकप्तानी

पीटीआई की खबर के अनुसार अंजिक्य रहाणे जल्द ही टेस्ट क्रिकेट की उप कप्तानी भी खो सकते हैं। रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली टेस्ट सीरीज में भी बेहतर प्रदर्शन नहीं किया था उनकी 61 रनों की एक पारी को छोड़ दे तो इसके अलावा कोई बड़ी पारी खेलने में वह पूरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं।

इसके बाद कयास लगने शुरू हो गए हैं कि केएल राहुल और रोहित शर्मा की टीम में वापसी करने के बाद इन दोनों खिलाड़ी में से किसी एक को टीम की कप्तानी मिल सकती है। रोहित शर्मा मौजूदा समय में टीम इंडिया के टी-20 फॉर्मेट के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारत में हाल ही में न्यूजीलैंड को 3-0 से मात दी थी।

12वें खिलाड़ी के रूप में टीम में है शामिल

india captain aal

खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे को दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर कर दिया गया है। हैरत कि बात यह है कि पहले टेस्ट मुकाबले में वह टीम इंडिया की कमान संभाल रहे थे। अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम में 12वीं खिलाड़ी के रूप में शामिल किए गए हैं और ब्रेक के दौरान उन्हें मैदान पर खिलाड़ियों के लिए पानी की बोतल ले जाते हुए भी देखा गया है।

गौरतलब है टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कानपुर टेस्ट की समाप्ति के बाद रहाणे के बारे में बात करते हुए कहा था कि रहाणे का कैरियर अब ढलान पर है। इस स्थिति में राहुल द्रविड़ उन्हें समर्थन देते हुए भी नजर आए थे।

ये भी पढ़ें- क्या रहाणे और ईशांत को बाहर करने के लिए टीम मैनेजमेंट ने खेला बड़ा गेम? जानिए क्यों उठ रहे सवाल