Placeholder canvas

वसीम जाफर ने की भविष्यवाणी, बताया भारत और न्यूजीलैंड में कौन जीतेगा कानपुर टेस्ट?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के दूसरे दिन का खेल प्रगति पर है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने इस मुकाबले को लेकर अपनी राय जाहिर की है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में टास जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। इसके बाद भारतीय टीम ने लंच ब्रेक तक 82 रन बना लिए थे इस दौरान उसका एक विकेट भी गिरा था।

न्यूजीलैंड के लिए कठिन होने वाला है यह मुकाबला

kane white jersy..1

वसीम जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत के दौरान कहा, “समय बीतने के साथ ये पिच कठिन होती जायेगी. ऐसे में भारतीय टीम पहली पारी में 350-400 रन बनाने को देखेगी और अगर भारतीय टीम ऐसा करने में कामयाब होती है तो उन्हें दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. भारतीय टीम में 3 क्वालिटी स्पिनर मौजूद है और तेज गेंदबाज भी रिवर्स स्विंग करवाने में माहिर है. ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए काफी कठिन होने वाला है।”

दो टेस्ट मुकाबलों की इस सीरीज में भारत के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मुकाबले के पहले दिन भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर 75 रनों की पारी खेल कर नाबाद थे। जबकि रवींद्र जडेजा 50 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे। दोनों खिलाड़ियों के अलावा सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने भी 52 रनों का योगदान दिया था। दूसरे दिन के खेल के दौरान टीम इंडिया अपने सभी विकेट गंवाकर 345 रन बना लिए हैं।

श्रेयस अय्यर का शानदार शतक

1 146

भारत के लिए अपना पहला मुकाबला खेल रहे श्रेयस अय्यर ने मुकाबले के पहले दिन ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए 136 गेंदों का सामना करके 75 रन बना लिए थे। दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद श्रेयस अय्यर ने अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और दो छक्के भी लगाए।

उनके साथ पहले दिन 50 रन बनाकर नाबाद खेल रहे रविंद्र जडेजा आज बिना रन जोड़े ही टिम साउदी की गेंद पर पवेलियन लौट गए। जडेजा ने 112 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्हें छह चौके भी लगाए थे। श्रेयस अय्यर ने आउट होने से पहले 171 गेंदों में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 105 रन बनाए थे।