Placeholder canvas

IND vs PAK: भुवी-हार्दिक की दमदार गेंदबाजी के आगे झुका पाकिस्तान, भारत को जीत के लिए मिला 148 रनों का लक्ष्य

IND vs PAK Asia Cup 2022: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 19.5 ओवर में अपने सभी विकेट स्कोर बोर्ड पर 147 रन लगाए हैं। ऐसे में भारत को जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य मिला है। पाकिस्तान टीम के लिए इस मुकाबले में सर्वाधिक 43 रनों का योगदान रिजवान ने दिया।

जिन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए 102.38 की स्ट्राइक रेट के साथ चार चौके और एक छक्का लगाया। इफ्तिखार अहमद ने 28 रनों का योगदान दिया। हैरिस रऊफ 7 गेंदों पर दो चौकों की बदौलत 13 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। भारत के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा चार विकेट भुवनेश्वर कुमार को मिले जबकि 3 विकेट हार्दिक पांड्या ने चटकाए। अर्शदीप सिंह को दो विकेट मिले।

बाबर आजम ने फैंस को किया निराश (IND vs PAK)

ICC Rankings

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ एशिया कप के मैच में फैंस को निराश किया है। उन्होंने इस मुकाबले में 9 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 10 रन बनाए और भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर अर्शदीप सिंह को कैच थमाकर लौट गए। भारत के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले में फैंस को बाबर आजम से काफी उम्मीदें थी हालांकि उन्होंने इस मुकाबले में अपने फैंस को निराश किया है।

उम्मीदों पर खरे उतरे हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya

भारत के लिए इस मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने स्पैल के 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 6.2 की इकोनामी रेट के साथ 25 रन खर्च करके कुल 3 विकेट हासिल किए।

100 रनों के अंदर आधी टीम लौटी पवेलियन

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे महा मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। भारत के लिए मुकाबले में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाक की आधी टीम को 100 रनों के अंदर पवेलियन भेज दिया था। 100 रनों के अंदर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रिजवान (43), बाबर आजम (10), फखर ज़मा (10), इफ्तिखार अहमद (28) और खुशदिल(2) के विकेट गंवाए।

भुवी ने लगाया विकेटों के चौका

पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार ने कुल 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। जबकि युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी 2 विकेट हासिल किए और एक विकेट आवेश खान को भी मिला। चार ओवर में 32 रन देने वाले यजुवेंद्र चहल विकेट को तरसते दिखाई दिए और उन्हें इस मुकाबले में कोई विकेट नहीं मिला है।