Placeholder canvas

IND vs SA : भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया गदर, 277 के स्ट्राइक से सूर्यकुमार ने ठोके 61 रन तो कोहली ने जड़े 49 रन

IND vs SA,2nd T20 : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने विशाल स्कोर के तौर पर 238 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं। इसके बाद भारतीय टीम के गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है

भारत के गेंदबाजों ने अफ्रीकी टीम के 1 रन पर दो विकेट गिरा दिए हैं। दक्षिण अफ्रीका के दोनों शुरुआती विकेट युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के खाते में आए हैं जिन्होंने अपने पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा(0) और रिली रोसेयु(0) पवेलियन की राह दिखाई।

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दिखाई ताकत (IND vs SA)

भारत के लिए इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 28 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के उड़ाकर 203 के अधिक के स्ट्राइक रेट से 57 रनों की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाकर 43 रन बनाए।

मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली 28 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत के एबी डिविलियर्स ने सबसे घातक बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए सिर्फ 22 गेंदों पर 5 छक्के और 5 चौके उड़ाकर 277 के स्ट्राइक रेट से 61 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

अंत में दिनेश कार्तिक ने भी अफ्रीकी टीम के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए 7 गेंदों पर 2 छक्के और एक चौका लगाकर 17 रनों की नाबाद पारी खेली इस दौरान उन्होंने 242.86 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली पारी का आगाज करेंगे या नहीं? Rohit Sharma ने दिया ये जवाब

सूर्या की रही धूम, विराट ने दिखाए पुराने तेवर (IND vs SA)

दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत के लिए सबसे ज्यादा 61 रन सूर्यकुमार यादव के बल्ले से निकले उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों पर पांच चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए धमाकेदार पारी खेली। जबकि विराट कोहली ने नाबाद रहते हुए 28 गेंदों पर 49 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने मुकाबले में 277. 27 के स्ट्राइक रेट से पारी खेली।

भारत के लिए इस मुकाबले में तीन बल्लेबाजों ने 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। जबकि क्रीज पर उतरे सभी बल्लेबाजों ने 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। ऐसे में अब दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। आज के मुकाबले में अगर भारतीय टीम जीत हासिल करती है तो टीम इंडिया आज के मुकाबले के साथ सीरीज जीतने में सफल रहेगी। वहीं, अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम आज के मुकाबले में टीम इंडिया को शिकस्त देती है तो सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ जाएगी।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: आखिरी ओवर में चाहिए थे 11 रन, कोहली-हार्दिक ने ऐसे दिखाया कमाल और ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीना जीत