Placeholder canvas

IND vs SA 2nd T20: साउथ अफ्रीका ने जीता टाॅस, टीम इंडिया करेगी पहले बल्लेबाजी, जानें प्लेइंग 11

IND vs SA 2nd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार, 2 अक्टूबर को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाना है। इसके पहले टीम इंडिया ने 28 सितंबर को तिरुअनंतपुरम में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबल में मेहमान टीम साउथ अफ्रीका को कड़ी शिकस्त दी थी।

ऐसे में अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया दूसरे टी-20 मुकाबले में जीत दर्ज करके सीरीज पर कब्जा करने का प्रयास करेगी।

साउथ अफ्रीका ने जीता टाॅस

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ। प्रोटियाज टीम में एक बदलाव हुआ। तबरेज शम्सी की जगह लुंगी एनगिडी को मौका मिला।

जानिए क्या कहते हैं गुवाहाटी स्टेडियम के आकंड़े 

साल 2020 में भारत और श्रीलंका के बीच का एक मुकाबला रद्द हो चुका है। वहीं एक मैच में टीम इंडिया को कड़ी शिकस्त मिली थी। अब तक इस मैदान पर कुछ 5 T20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं। इस मैदान पर अगर उचित को की बात करें तो इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने साल 2019 में भारत के खिलाफ चार विकेट खोकर 160 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे और यह इसको इस मैदान का सर्वाधिक स्कोर है।

जबकि इस मैदान पर भारत ने साल 2017 में न्यूनतम स्कोर के रूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 ओवर में 118 रन बनाए थे। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली और बाद में बल्लेबाजी करने वाली यानी कि दोनों टीमों को दो-दो बार जीत नसीब हुई है।

मुकाबले (IND vs SA 2nd T20) का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर किया जाएगा?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। जबकि मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। जबकि डीडी स्पोर्ट चैनल पर आप इस मुकाबले का फ्री में लुत्फ़ ले सकते हैं।

दूसरे टी20 में ये रही भारतीय टीम- केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह। 

दूसरे टी20 में ये रही साउथ अफ्रीका की टीम- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), राइली रूसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे, लुंगी एनगिडी।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: दूसरे टी20 मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या है बारिश की संभावना? जानिए यहां