Placeholder canvas

IND vs SA: आज होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा T20, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मैच की LIVE स्ट्रीमिंग

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज यानी कि 12 जून को 5 T20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।

इसके पहले खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 7 विकेट से साउथ अफ्रीका की टीम ने हरा दिया था। ऐसे में अब आज खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले को हर हाल में टीम इंडिया जीतना चाहेगी।

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको आज के मुकाबले से जुड़ी अहम जानकारियों से रूबरू कराने जा रहे हैं।

IND vs SA

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कब खेला जाएगा?

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच T20 सीरीज का पहला मुकाबला 12 जून यानी कि आज खेला जाएगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा T20 मुकाबला कहां पर खेला जाएगा?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला कटक (Cuttak) के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा?

IND vs SA

दूसरा मुकाबला कितने बजे से खेला जाएगा?

कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शाम 7:00 (भारतीय समयानुसार) बजे से खेलने उतरेगी। टॉस 6.30 बजे किया जाएगा।

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट कहां पर देख सकते हैं?

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले लाइव स्ट्रीमिंग आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर देख सकते हैं।

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स स्टार स्पोर्ट्स-1, स्टार स्पोर्ट्स-1 HD, स्टार स्पोर्ट्स-1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स-1 हिंदी HD पर प्रसारित होगा। स्टार स्पोर्ट्स के इन चैनलों पर व्यूअर्स को अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री का आनंद उठाने का मौका मिलेगा।

IND vs SA

साथ ही अगर आप दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीम आप अपने स्मार्टफोन, computer, टेबलेट या फिर लैपटॉप पर देखना चाहते हैं तो इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं

दोनों टीमों की स्क्वाड: टीम इंडिया: ऋषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, रेजा हेन्ड्रिक्स, तेम्बा बावुमा, ट्रिस्टन स्टब्स, द्वैत प्रीटोरियस, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी नागिदी, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल।