Placeholder canvas

IND vs SA : द्रविड़-रोहित नहीं बल्कि इस शख्स को दिया अर्शदीप सिंह ने दिया अपने शानदार प्रदर्शन का क्रेडिट

India vs South Africa 1st T 20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही थी 3 T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में कल तिरुअनंतपुरम में पहला मुकाबला खेला गया। जहां पर भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से कड़ी शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त ले ली है। हाल ही में टीम इंडिया ने T20 में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से परास्त किया था।

इन दिनों भारतीय टीम जीत के रथ पर सवार है और इसी क्रम में उसने पहले टी-20 मुकाबले में अफ्रीका को मार दी है। दोनों टीमों के बीच कुल तीन तीन मुकाबले खेले जाने हैं ऐसे में सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 अक्टूबर यानी कि गांधी जयंती के अवसर पर खेला। यह मुकाबला गुवाहाटी में आयोजित होगा।

भारत का हर क्षेत्र में रहा शानदार प्रदर्शन

IND vs SA

तिरुअनंतपुरम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका पर शुरू से ही हावी रही। भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को शुरुआत में ही करारे झटके दे दिए थे। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 106 रनों पर लुढ़क गई थी।

जवाब में भारतीय टीम ने 16 ओवर 4 गेंदों में 2 विकेट खोकर 110 रन बनाते हुए मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम कर लिया। भारत के लिए इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला नहीं चला लेकिन सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) और केएल राहुल (KL Rahul) ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों को जमकर निशाने पर लिया अपनी टीम को जीत दिलाई।

युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी को दिया अपने शानदार प्रदर्शन का क्रेडिट

arshdeep aपहले टी-20 मुकाबले में अपने कोटे के 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,“ मैंने सोचा था कि अगर मुझे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला तो क्या कहूं और थोड़ा उत्साहित हो गया (जब वह आने और बात करने के लिए उत्सुक था)। पहले ओवर में डीसी भाई (दीपक चाहर) ने टोन सेट किया और हमें पता था कि सतह से काफी मदद मिली है। योजना इसे सरल रखने और सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करने की थी।

मैंने मिलर के विकेट का आनंद लिया क्योंकि मुझे लगा कि वह एक आउटस्विंगर की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन मैंने इसके बजाय एक इनस्विंगर गेंदबाजी की। सोचा उनका (केशव महाराज) विकेट हासिल करने का था, लेकिन उन्होंने अच्छा खेला और योजना कुछ और हो सकती थी। मैं तरोताजा हूं, एनसीए में अच्छा प्रशिक्षण सत्र रहा और उम्मीद है कि मैं आगे भी इस तरह का प्रदर्शन करूंगा।”

गौरतलब है इंडियन क्रिकेट टीम इन दिनों एशिया कप में मिली करारी हार के बाद जीत के ट्रैक पर लौट आई हैं। पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में 2-1 से पराजित किया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही थी कि अपनों की सीरीज का पहला मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम किया है। सीरीज का दूसरा T20 मुकाबला 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- Ind vs SA : रोहित शर्मा के इस मास्टरस्ट्रोक से भारत को मिली शानदार जीत, दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा