Placeholder canvas

आज होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला T20 मुकाबला, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मैच की LIVE स्ट्रीमिंग

IND vs SA 1st T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज यानी कि 28 सितंबर को तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच खेला जाना है।

हाल ही में टीम इंडिया ने भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया का T20 सीरीज में 2-1 से परास्त किया है। ऐसे में अब मेजबानों के सामने दक्षिण अफ्रीका की चुनौती है। आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारत की ये आखिरी टी-20 सीरीज होगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रंग में दिखाई दिए थे कोहली और सूर्यकुमार यादव

2 66हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली शानदार फॉर्म में दिखाई दिए थे। सूर्यकुमार यादव ने पहले मुकाबले में 46 रनों की दमदार पारी खेलने के बाद तीसरे मैच में 69 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मुकाबले में 63 रनों की शानदार पारी खेली थी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले से संबंधित सारी जानकारी यहां पर

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहला t20 इंटरनेशनल मुकाबला कब खेला जाएगा?

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 28 सितंबर यानी कि आज खेला जाएगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहला T20 मुकाबला कहां खेला जाएगा?

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला T20 मुकाबला तिरुअनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे से शुरू होगा मुकाबला?

इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टॉस शाम 6:30 बजे होगा जबकि मुकाबले की पहली गेंद 7:00 बजे डाली जाएगी।

किस चैनल पर देखने को मिलेगा मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट?

STAR SPORTS1भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट के विभिन्न चैनलों पर देखने को मिलेगा। क्योंकि इस सीरीज के लिए प्रसारण के अधिकार स्टार स्पोर्ट के पास हैं।

कहां पर देखे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?

मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

दोनों टीमों की स्क्वायड इस प्रकार है

टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद, उमेश यादव।

साउथ अफ्रीका

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्चून, रीजा हेंडरिक्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को यान्सेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडि, एनरिक नॉर्खिया, वायन पार्नेल, एंडिल फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रिली रोस्यू, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन के नेतृत्व में इंडिया-ए ने कीवियों को चटाई धूल, ईनाम में BCCI दे सकती है खास जिम्मेदारी