Placeholder canvas

IND VS SA: केएल राहुल ने शतक जड़ खत्म किया 14 साल का वनवास, बना डाला ये खास रिकॅार्ड

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले मैच के दौरान भारतीय ओपनर केएल राहुल ने इतिहास रचा है। केएल राहुल टीम इंडिया के लिए ऐसा करने वाले दूसरे सलामी बल्लेबाज बने। इनसे पहले पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर भी यह कारनामा कर चुके थे।

वसीम जाफर ने साल 2007 में सलामी बल्लेबाज के रूप में केपटाउन टेस्ट में 116 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसके बाद अब लगभग 14 वर्ष बीत जाने के बाद केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका में इतिहास दोहराया है। इसके अलावा केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले भारतीय ओपनर भी बन गए हैं। इसके साथ ही केएल राहुल ने अपने नाम एक और खास रिकॉर्ड भी अपने कर लिया है कि वो अब तक जिन देशों में टेस्ट क्रिकेट खेले हैं वहां शतक जड़ने में सफल रहे हैं।

राहुल ने दक्षिण अफ्रीका में अपना पहला टेस्ट शतक बनाने के लिए कुल 218 गेंदें खेली। पहले टेस्ट के दौरान पहला शतक जड़ने वाले केएल राहुल का ये टेस्ट कैरियर का कुल 7 वां शतक है।

सलामी जोड़ी ने की 117 रनों की पार्टनरशिप

kl mayank

आपको बता दें कि केएल राहुल और मयंक अग्रवाल भारत के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे और केएल राहुल और मयंक की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 117 रन की पार्टनरशिप की। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका में बतौर सलामी जोड़ी सौ या उससे अधिक रनों की साझेदारी करने वाली तीसरे सलामी जोड़ी बन गई है।

वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक भी कर चुके हैं अफ्रीका में डेढ़ सौ से अधिक की पार्टनरशिप

vaseem

साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक की जोड़ी ने भी केपटाउन में 153 रन की साझेदारी की थी। जबकि साल 2010 में वीरेंद्र सहवाग और गंभीर की जोड़ी ने सेंचुरियन में टेस्ट के दौरान 137 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी।

गौरतलब है भारत ने दक्षिण अफ्रीका में खेली खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारत के सलामी बल्लेबाजों ने कप्तान विराट कोहली के निर्णय को गलत साबित नहीं होने दिया। केएल राहुल ने मुकाबले में शानदार शतक जड़ते हुए 122 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने 248 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और एक छक्का भी जड़ा है।

जबकि उनके साथी ओपनर खिलाड़ी मयंक अग्रवाल ने 123 गेंदों में नौ चौके जड़कर 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। वहीं, काफी दिनों से खराब फॉर्म को लेकर आलोचना झेल रहे रहाणे भी इस मैच में 81 गेंदों का सामना करके 40 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।