Placeholder canvas

IND vs SA: टीम इंडिया के खिलाफ काली पट्टी बांधकर क्यों खेल रही दक्षिण अफ्रीका की टीम? जानिए यहां

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच आज यानी कि 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मगर मुकाबले के दौरान दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाड़ियों का काली पट्टी बांधकर खेलना चर्चा का विषय रहा। आइए जानते हैं कि क्यों दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी पहले टेस्ट मुकाबले में काली पट्टी बांधकर उतरे।

आपको बता दें कि रविवार को दक्षिण अफ्रीका के आर्चबिशप डेसमंड टूटू का निधन हो गया। उन्होंने अंतिम सांस 90 वर्ष की उम्र में ली। दक्षिण अफ्रीका के डेसमंड टूटू शांति के नोबेल से सम्मानित थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में नस्ली भेदभाव को कम करने के लिए काफी कार्य किया था।

ब्लैक लाइव मैटर के समर्थन में अफ्रीकी खिलाड़ियों ने टेके घुटने

sa black live matters

डेसमंड टूटू को श्रद्धांजलि देने के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर मैच खेलने उतरे। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के सभी क्रिकेटरों ने ब्लैक लाइव मैटर के अभियान को समर्थन देने के लिए घुटने पर भी बैठे दिखाई पड़े।

प्रधानमंत्री मोदी ने किया शोक व्यक्त

1 69

भारत के प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के शांति पुरस्कार से सम्मानित आर्चबिशप के निधन पर शोक जताया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, “आर्चबिशप एमिरेट्स डेसमंड टूटू विश्व स्तर पर अनगिनत लोगों के लिए मार्गदर्शक थे। मानवीय गरिमा और समानता पर उनका जोर हमेशा याद किया जाएगा। मैं उनके निधन से बहुत दुखी हूं और उनके सभी प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।”

आपको बता दें कि टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी कि रविवार से सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक भारत में पहले बल्लेबाजी करते हुए 87 ओवर में 3 विकेट खोकर 266 रन बना लिए हैं।