Placeholder canvas

IPL में धोनी ने जिस अफ्रीकी आलराउंडर को बनाया था हीरा, अब वहीं बन सकता है टीम इंडिया के लिए मुसीबत

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 T20 इंटरनेशनल मुकाबलों की शुरुआत 9 जून से होने जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली स्थित अरुण जेटली इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका के हरफनमौला ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

अफ्रीकी ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius)अभी जल्दी आईपीएल 2022 में शिरकत करके वापस लौटे थे। इस लीग में भी एम एस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे। आईपीएल के 15वें सीजन में सीएसके के लिए खेलते हुए उन्होंने धोनी के मार्गदर्शन में क्रिकेट की कुछ ऐसी बारीकियां सीखी, जिन्हें धोनी ने महान बनाया है।

धोनी के बारे में दी ऐसी प्रतिक्रिया

2 28

ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) ने आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुल 6 मैच खेले थे। इनमें उन्होंने 6 विकेट प्राप्त करने के साथ कुल 44 रन भी बनाए थे।

हालांकि उन्हें अधिक मुकाबले नहीं खेलने का मौका मिला लेकिन फिर भी उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के बारे में बात करते हुए कहा,”अपना पहला आईपीएल खेलना अच्छा अनुभव था। यह काफी समय से मेरा सपना था और सीएसके जैसी कामयाब टीम के साथ खेलने के मौके का मैने पूरा मजा लिया। एक खिलाड़ी के तौर पर काफी जिम्मेदारियां मिलती हैं।

धोनी की कप्तानी में खेलने में और उनके साथ बल्लेबाजी करने में बहुत मजा आया। भारत में वह बहुत बड़ा ब्रांड है और भारतीय क्रिकेट के लिए उसने कितना कुछ किया है। यह सब देखना अच्छा अनुभव रहा।”

ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) ने धोनी से क्या सीखा, किया खुलासा

PRETORIOUS 4ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) ने अपनी बातचीत में एम एस धोनी के बारे में बात करते हुए बताया,“सबसे बड़ी बात जो मैंने उनसे सीखी है, वह मैदान पर शांतचित्त बने रहना है। वह कैसे खुद पर से दबाव हटाकर गेंदबाज पर डाल देते हैं।

उन्होंने मुझे यह महसूस कराया कि डेथ ओवरों में असल में गेंदबाज दबाव में रहते हैं। धोनी बहुत ज्यादा रोमांचित नहीं होते और हमेशा आशावादी रहते हैं। उन्होंने कहा कि वह मानते हैं कि वह कुछ भी कर सकते हैं। उनके जैसा ठहराव और आत्मविश्वास मैं भी अपने खेल में देखना चाहता हूं।”

दक्षिण अफ्रीका की टीम में शामिल इस अफ्रीकी ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने आगामी प्लान के बारे में बात करते हुए कहा,“दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के लिए टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने का यह सुनहरा मौका होगा। इसके साथ ही भारतीय टीम के कमजोर और मजबूत पक्षों को जानने का भी मौका मिलेगा।”

गौकतलब है कि धोनी की टीम सीएसके की तरफ से आईपीएल 2022 में अफ्रीकी आलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) ने कुल 6 मैचों में 44 रन बनाए और छह विकेट लिए। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि जिस तरह से एमएस धोनी ने इस अफ्रीकी आलराउंडर को हीरा बनाया। उससे यह कहना गलत साबित नहीं होगा कि अफ्रीकी आलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) टीम इंडिया के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs SA : खतरे में ऋषभ पंत का करियर, भारतीय टीम को मिला धोनी जैसा धाकड़ फिनिशर, लगाता है जमकर चौके-छक्के