Placeholder canvas

IND vs SA : दिनेश कार्तिक ने ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने जाने पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

भारत ने राजकोट T20 मुकाबला अपने नाम करते ही 5 टी-20 मुकाबलों की सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया है। ऐसे में अब 19 जून को सीरीज का निर्णायक मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाना है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में शानदार प्रदर्शन करके राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी-20 मुकाबले में सिर्फ 27 गेंदों पर 55 रन बनाए।

इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और दो छक्के भी लगाए, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया। टीम इंडिया ने राजकोट मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट गंवाकर 169 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।

भारत द्वारा दिए गए इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम महज 87 रनों पर ही लुढ़क गई। ऐसे में भारतीय टीम 82 रनों से इस मुकाबले को जीतने में सफल रही।

बेहतर प्रैक्टिस के बलबूते पहुंचा यहां तक

dinesh kartik ..1

दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध अर्धशतकीय पारी खेलने वाले 37 साल के Dinesh Karthik ने कहा,’यह बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे इस सेटअप में बहुत ही सुरक्षित महसूस कर रहा हूं। पिछले मैच में चीजें मेरे प्लान के हिसाब से नहीं हुई थीं, लेकिन इस मैच में मैंने खुद को एक्सप्रेस किया। मुझे ऐसा लग रहा है कि DK अब बेहतर तरीके से सोच रहा है। वह मैच की सिचुएशन को अच्छी तरह से पढ़ रहा है और बेहतर प्रैक्टिस के साथ यहां तक आया है।’

राहुल द्रविड़ को दिया इस बात का क्रेडिट

rahul dravid throw 1

Dinesh Karthik ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बात करते हुए आगे कहा, ‘इसका क्रेडिट मैं अपने कोच को देना चाहूंगा, जिन्होंने नेट्स पर मुश्किल गेंदबाजी का सामना कराकर मुझे ऐसे तैयार किया है। यह पिच बैटिंग के लिए आसान नहीं थी। बाउंड्री जड़ना आसान नहीं था। हमारे सलामी बल्लेबाजों ने अभी तक अच्छी शुरुआत दी है।

जब मैं क्रीज पर पहुंचा तो हार्दिक पांड्या ने मुझसे कहा कि सेट होने के लिए अपना टाइम लो। ऐसी पिचों पर जरूरी होता है कि कोई खिलाड़ी टिका रहे। बेंगलुरु मेरे लिए होम ग्राउंड जैसा है। मैं वहां आरसीबी के लिए नहीं खेला हूं लेकिन वहां काफी खेल चुका हूं।’

Dinesh Karthik

Dinesh Karthik ने अपनी बातचीत में आगे टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के बारे में बात करते हुए कहा,’ यह अच्छा है कि यह सीरीज आखिरी मैच तक जा रही है। तीसरे और चौथे मैच में टीम इंडिया ने जिस तरह से दबाव में प्रदर्शन किया वह खुशी देता है। इसका क्रेडिट राहुल द्रविड़ को जाता है। उनकी मौजूदगी में काफी शांति रहती है। ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी शांत रहता है।’

गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज के चार मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें से शुरू के दो मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किए हैं जबकि आखिरी के 2 मुकाबले भारत जीतने में कामयाब रहा है। ऐसे में बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 19 जून को खेले जाने वाले सीरीज के पांचवे एवम् अंतिम मुकाबले पर सभी की निगाहें होंगी।

ये भी पढ़ें- Highest ODI Score: इंग्लैंड ने रच दिया इतिहास, वनडे क्रिकेट में बना डाले 498 रन, टूटे रिकॉर्ड्स