Placeholder canvas

IND vs SA: तीसरे टेस्ट में विराट कोहली तोड़ सकते हैं राहुल द्रविड़ का रिकॅार्ड, बनाने होंगे महज इतने रन

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के दो मुकाबले संपन्न हो चुके हैं। ऐसे में तीसरा टेस्ट मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। अब तक खेले गए दोनों मुकाबले में टीम इंडिया ने जहां पहला मुकाबला अपने नाम किया तो दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा मैच 7 विकेट से जीता।

भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 7 विकेट की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने नाबाद 96 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था।

केपटाउन टेस्ट मैच में हो सकती है कोहली की वापसी

virat kohli mumbai test..1भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में ही दक्षिण अफ्रीका का सामना करना पड़ा था। भारत के कप्तान विराट कोहली पीठ की समस्याओं के चलते दूसरे टेस्ट मैच में नहीं उतर सके थे।

ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम की अगुवाई की थी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला केपटाउन मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले में विराट कोहली की खेलने की संभावना जताई जा रही है।

इतने रन बनाते ही बना लेंगे खास रिकॉर्ड

विराट कोहलीकेपटाउन के मैदान पर विराट कोहली एक खास उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। भारत के कप्तान विराट कोहली साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में अभी तीसरे नंबर पर आते हैं।

अगर उन्हें तीसरे टेस्ट मुकाबले में खेलने का मौका मिलता है और वह 14 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में वह दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।

साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर कोहली ने की है 50.51 की औसत से टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी

virat kohli mumbai test..2

भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका की सर जमी पर अब तक कुल 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 50.51 की औसत से 611 रन निकले हैं। इसके अलावा उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े हैं। सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने सीरीज की पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में 18 रन का योगदान दिया था।

मौजूदा कोच की कप्तानी में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में रखा था पहली टेस्ट जीत का स्वाद

rahul dravid test

भारतीय टीम के मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ दक्षिण अफ्रीका में सबसे अधिक रन बनाने वाले इंडियन प्लेयरों की सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं। राहुल द्रविड़ टेस्ट करियर में दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर 11 टेस्ट मैच खेलकर 29.71 की औसत से 624 बनाए हैं। इन मुकाबलों में राहुल द्रविड़ एक शतक और 2 अर्धशतक भी जड़ें हैं। खास बात यह है कि राहुल द्रविड़ की अगुवाई में ही टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका की सरजमी पर पहली टेस्ट जीत का स्वाद चखा था।

दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की लिस्ट में टॉप पर है सचिन

sachin tendulakrभारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर दक्षिण अफ्रीका में सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले इंडियन प्लेयर हैं। सचिन तेंदुलकर अपने टेस्ट कैरियर के दौरान दक्षिण अफ्रीका की सरजमी पर 15 टेस्ट मैच खेलते हुए 46.44 की एवरेज के साथ 1161 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी भी निकली हैं।